Exit Poll Results 2019: मोदी सरकार फिर दोहराएगी इतिहास, पूर्ण बहुमत के साथ होगी सत्ता में वापसी, कांग्रेस पस्त!
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI/File)

Exit Poll 2019: देशभर में लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान होने के बाद मीडिया संस्थानों द्वारा सभी संसदीय क्षेत्रों के एग्जिट पोल जारी किए गए. अधिकतर एग्जिट पोल में मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने के कयास लगाए गए है. चुनावी सर्वे की मानें तो मोदी सरकार एक बार फिर साल 2014 की तरह इतिहास रचने वाली है. जबकि कांग्रेस का फिर से बुरा हाल होने वाला है.

17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान हुए. सभी सीटों पर मतगणना 23 मई को होगी. हालांकि यह एग्जिट पोल लोकसभा चुनाव का अंतिम रिजल्ट नहीं है. इससे केवल जनता के मूड को थोडा हद तक समझा जा सकता है.

टाइम्स नाउ-वीएमआर-

एनडीए: 306

यूपीए: 132

अन्य: 104

सी-वोटर-

एनडीए: 287

यूपीए: 128

महागठबंधन: 40

अन्य: 87

न्यूज़ 24 इंडिया-चाणक्य-

एनडीए: 340

यूपीए: 70

अन्य: 133

रिपब्लिक टीवी-जन की बात-

एनडीए: 305

यूपीए: 124

अन्य: 113

न्यूज़ 18-IPSOS-

एनडीए: 336

यूपीए: 82

अन्य: 124

पिछले आम चुनाव में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 30 साल का रेकॉर्ड तोड़कर सभी विरोधियों को पस्त कर दिया था. अपने दम पर बीजेपी ने अकेले बहुमत के लिए जरुरी 282 सीटें हासिल कर ली थी. जबकि एनडीए को कुल 543 सीटों में से 336 पर जीत मिली थी. इसके उलट लगातार 10 सालों तक केंद्र की सत्ता में रही कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन दिखा. कांग्रेस देशभर में तीन अंकों में भी नहीं पहुंच पाई थी. कांग्रेस को केवल 44 सीटों पर जीत मिली थी.