
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिना बुलाए अमेरिका गए थे और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी आमंत्रित नहीं थे, फिर भी वे वहां चले गए.
पवन खेड़ा ने आगे कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे भारत पर 'reciprocal tariffs' लगाएंगे, लेकिन पीएम मोदी बस मुस्कुराते रहे... आप (पीएम मोदी) अमेरिका से ट्रंप की धमकी सुनकर लौटे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि वे BRICS को खत्म कर देंगे, लेकिन पीएम मोदी तब भी सिर्फ मुस्कुराते रहे."
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि "अमेरिका के अडानी, एलन मस्क ने F-35 फाइटर जेट्स को बेकार बताया, लेकिन वही भारत पर थोपा जा रहा है और पीएम मोदी सिर्फ मुस्कुराते रहे..."
#WATCH | Delhi: Congress leader Pawan Khera says, "PM Modi went to the US uninvited. He was not invited to President Donald Trump's swearing-in ceremony, but he went there anyway. US President Donald Trump said he would impose reciprocal tariffs, but he (PM Modi) was just… pic.twitter.com/rVbAtcVgB5
— ANI (@ANI) February 21, 2025
खेड़ा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका में यह सब हुआ, लेकिन भाजपा हमें यह कह रही है कि हमने अमेरिका की मदद से उन्हें अस्थिर करने के लिए धन लिया! उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे भारत की कूटनीतिक विफलता करार दिया.
इस बयान के बाद भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस पर चर्चा तेज हो गई है.