PM मोदी बोले भारत 'परमाणु ब्लैकमेल' नहीं सहने वाला, अब बात होगी सिर्फ आतंक और POK पर
PM Modi | X

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंक के अड्डों पर भारत की कड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान, आतंकवाद और भारत की नई नीति पर बेहद कड़े और साफ शब्दों में अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा: "भारत का रुख साफ है. अब आतंक, व्यापार और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते. अगर पाकिस्तान से कोई बात होगी, तो वो सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी."

पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया और कहा: "अब भारत किसी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा." यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक मंच से इतने सीधे तरीके से परमाणु हथियारों की धमकी पर जवाब दिया है.

"परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा"

पाकिस्तान के सीने पर किया वार

पीएम मोदी ने कहा, "पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था, इसलिए हमने आतंक के मुख्यालयों को उखाड़ फेंका. 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया." पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने सीमा पर वार की सोच रखी थी, हमने सीने पर कर दिया"

जवाब हमारी शर्तों पर होगा

पीएम मोदी ने कहा: "भारत पर अगर अब कोई आतंकी हमला होगा, तो जवाब भी होगा और वो भी हमारी शर्तों पर. हम अब इंतजार नहीं करेंगे, हम जवाब देने के लिए किसी की अनुमति नहीं लेंगे."

"पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया ने देखा"

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए कहा: "जब पाकिस्तान सेना के बड़े अधिकारी मारे गए आतंकियों को सलामी दे रहे थे, तब दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान खुद आतंक का संरक्षक है. इससे बड़ा सबूत और क्या चाहिए कि ये आतंक प्रायोजित है."

“जहां से 9/11 और 26/11 की जड़ें जुड़ी थीं, वहां हमला किया”

पीएम मोदी ने कहा "हमने उन ठिकानों पर वार किया जो आतंक की यूनिवर्सिटी बन चुके थे. चाहे वो बहावलपुर हो या मुरिदके. 9/11 हो या भारत के बड़े आतंकी हमले, इन जगहों से ही विचार और नेटवर्क फैला था."