नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को भी बढ़ोतरी जारी रही. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़त के साथ 80. 87 रुपये प्रति लीटर पहुंच पर पहुंच गया. इसी के साथ डीजल में भी 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई. डीजल के दाम 72. 97 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी ओर आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद यह कीमत 88.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गईं. मुंबई में डीजल 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 77.47 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड रेट पर पहुंच गया.
महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दाम देश के अन्य राज्यों के अपेक्षा अधिक है. महाराष्ट्र के परभाणी में पेट्रोल 90 का आंकड़ा पार कर गया है. परभणी में एक लीटर पेट्रोल 90.02 रु/ली और डीजल 77.98 रु/ली मिल रहा है.
Petrol at Rs 80.87/litre (increase by Rs 0.14/litre) and diesel at Rs 72.97/litre (increase by Rs 0.14/litre) in Delhi. Petrol at Rs 88.26/litre (increase by Rs 0.14/litre) and diesel at Rs 77.47/litre (increase by Rs 0.15/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/WGSTqR16Ey
— ANI (@ANI) September 11, 2018
दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य दूसरे मेट्रो शहरों कोलकता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83 रूपये 91 पैसे प्रति लीटर है. यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दामों पर बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- दामों को इतना न बढाएं कि जनता विद्रोह पर उतर आए
देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 81 रूपये 35 पैसे प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 77 रूपये 73 पैसे प्रति लीटर, हैदराबाद में 85 रूपये 60 पैसे प्रति लीटर, जयपुर में 81 रूपये 21 पैसे प्रति लीटर और पटना में 86 रूपये 96 पैसे प्रति लीटर है.
सरकार ने कहा बढ़ते दाम रोकना हमारे बस में नहीं
पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमला कर रहा है. इसी बेच केंद्र सरकार ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि कीमतें रोकना हमारे बस में नहीं हैं. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें एक बड़ी समस्या है, पर इसे दूर करना हमारे हाथों में नहीं है. सरकार इस समस्या से निपटने की पूरी कोशिश कोशिश करेगी. यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और कमजोर होते रुपये से बिगड़ेगा आपके घर का बजट, ये चीजें हो सकती हैं महंगी
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को विपक्ष ने भारत बंद बुलाया था. कांग्रेस के इस बंद में करीब 21 पार्टियों ने भाग लिया. विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स कम करे और इसे जीएसटी के दायरे में लाए. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के मंत्री गडकरी बोले- पेट्रोल और डीजल को GST के तहत लाना वक्त की जरुरत
केंद्र सरकार के अनुसार भारतीय बाजार में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने के कारण है.