
Punjab Kings vs Mumbai Indians, TATA Indian Premier League 2025 Qualifier 2 Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 01 जून को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad ) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस ने को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम का सफर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यहीं पर समाप्त हो गया. इस बार फैंस को आईपीएल का नया चैंपियन मिलेगा. इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मुंबई इंडियन्स ने रोमांचक 20 रन देकर क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली थीं. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन में पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: PBKS vs MI, TATA IPL 2025 Qualifier 2 Match 1st Inning Scorecard: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 204 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड
Make way for the 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐊𝐢𝐧𝐠𝐬 ❤️
They are all locked in to meet #RCB for the 𝘽𝙄𝙂 𝙊𝙉𝙀 🔥 #TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/L6UqDoMs50
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
🚨 Indian Premier League 2025: Qualifier 2, PBKS vs MI 🚨
Punjab Kings defeated Mumbai Indians by 5 wickets#PBKSvMI #PBKSvsMI #MIvsPBKS #MIvPBKS #IPL2025 #TATAIPL2025 #TATAIPL #Ahmedabad #Qualifier2 #PunjabKings #SherSquad #OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/h6ZyCOMQ1b
— Sporcaster (@Sporcaster) June 1, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 19 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और तिलक वर्मा ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 रन तक लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 203 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 44 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा ने 44 रन बनाए.
दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की टीम को स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पंजाब किंग्स की ओर से अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. अज़मतुल्लाह उमरज़ई के अलावा मार्कस स्टोइनिस, विजयकुमार वैश्य, युजवेंद्र चहल, काइल जैमिसन ने एक-एक विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 204 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 13 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 55 रन तक पहुंचाया. पंजाब किंग्स की टीम ने महज 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा नाबाद 87 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर पांच चौके और आठ छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर के अलावा नेहल वढेरा ने 48 रन बटोरे.
वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से अश्वनी कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. अश्वनी कुमार के अलावा ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाए. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 203/6, 20 ओवर (रोहित शर्मा 8 रन, जॉनी बेयरस्टो 38 रन, तिलक वर्मा 44 रन, सूर्यकुमार यादव 44 रन, हार्दिक पांड्या 15 रन, नमन धीर 37 रन, राज बावा नाबाद 8 रन और मिशेल सेंटनर नाबाद 0 रन.)
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी: (मार्कस स्टोइनिस 1 विकेट, विजयकुमार वैश्य 1 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट, काइल जैमिसन 1 विकेट और अज़मतुल्लाह उमरज़ई 2 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी: 207/5, 19 ओवर (प्रियांश आर्य 20 रन, प्रभसिमरन सिंह 6 रन, जोश इंग्लिस 38 रन, श्रेयस अय्यर नाबाद 87 रन, नेहल वढेरा 48 रन, शशांक सिंह 2 रन और मार्कस स्टोइनिस नाबाद 2 रन.)
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (ट्रेंट बोल्ट 1 विकेट, अश्वनी कुमार 2 विकेट और हार्दिक पांड्या 1 विकेट).