Water Taxi in Mumbai: मुंबई में शुरू हुई देश की पहली वाटर टैक्सी सर्विस, किराया-रूट समेत जानें सभी डिटेल
मुंबई वाटर टैक्सी (Photo Credit : Twitter)

Water Taxi in Mumbai, 17 फरवरी: मुंबई में 17 फरवरी से देश की पहली वाटर टैक्सी (Mumbai Water Taxi) सेवा शुरू हो गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने मुंबई और नवी मुंबई (Navi Mumbai) के बीच वाटर टैक्सी सेवा (Water Taxi) का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट पर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड  और CIDCO ने मिलकर काम किया है. वाटर टैक्सी के लिए 3 रूट को फाइनल किया गया है. नवी मुंबई के बेलापुर में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से यात्री जेट्टी का निर्माण कराया गया है. महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के मुताबिक शुरुआत में 4 ऑपरेटर को वाटर टैक्सी चलाने की परमिशन दी जाएगी. ऐसे में टैक्सी के तौर पर स्पीड बोट का इस्तेमाल किया जाएगा.

 

इन तीन मार्गों का चयन  (Route)  

वाटर टैक्सी के लिए अब तक तीन मार्गों को अंतिम रूप दिया गया है. पहला रूट साउथ मुंबई के घरेलू क्रूज टर्मिनल और नवी मुंबई के बेलापुर के बीच है. वहीं दूसरा रूट बेलापुर और एलिफेंटा गुफा के बीच और तीसरा बेलापुर और जेएनपीटी (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट) के बीच है.

इतना लगेगा किराया (Fare)

डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (DCT) से बेलापुर तक एक शेयर्ड वाटर टैक्सी का किराया 1,210 रुपये होगा. डीसीटी से धरमतार तक का किराया 2,000 रुपये होगा. डीसीटी से जेएनपीटी का किराया 200 रुपये होगा. डीसीटी से करंजा तक जाने के लिए 1,200 रुपये का किराया  देना होगा. बाद में वाटर टैक्सी को मंडावा, रेवास, करंजा जैसे जगहों से जोड़ा जाएगा.

वाटर टैक्सी के जरिए डीसीटी से धरमतार तक जाने में 55 मिनट का समय लगेगा. डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनलसे जेएनपीटी तक 20 मिनट का वक्त और डीसीटी से करंजा तक जाने में 45 मिनट का वक्त लगेगा.