Water Taxi in Mumbai, 17 फरवरी: मुंबई में 17 फरवरी से देश की पहली वाटर टैक्सी (Mumbai Water Taxi) सेवा शुरू हो गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने मुंबई और नवी मुंबई (Navi Mumbai) के बीच वाटर टैक्सी सेवा (Water Taxi) का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट पर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और CIDCO ने मिलकर काम किया है. वाटर टैक्सी के लिए 3 रूट को फाइनल किया गया है. नवी मुंबई के बेलापुर में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से यात्री जेट्टी का निर्माण कराया गया है. महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के मुताबिक शुरुआत में 4 ऑपरेटर को वाटर टैक्सी चलाने की परमिशन दी जाएगी. ऐसे में टैक्सी के तौर पर स्पीड बोट का इस्तेमाल किया जाएगा.
इन तीन मार्गों का चयन (Route)
The WATER TAXI services will connect the nearby locations at Nerul, Belapur, Elephanta island and JNPT etc. #WaterTaxi will connect for the first time, the twin cities of Mumbai and Navi Mumbai by fast and reliable commuting services. pic.twitter.com/VkgkjHekwv
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) February 17, 2022
इतना लगेगा किराया (Fare)
डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (DCT) से बेलापुर तक एक शेयर्ड वाटर टैक्सी का किराया 1,210 रुपये होगा. डीसीटी से धरमतार तक का किराया 2,000 रुपये होगा. डीसीटी से जेएनपीटी का किराया 200 रुपये होगा. डीसीटी से करंजा तक जाने के लिए 1,200 रुपये का किराया देना होगा. बाद में वाटर टैक्सी को मंडावा, रेवास, करंजा जैसे जगहों से जोड़ा जाएगा.
वाटर टैक्सी के जरिए डीसीटी से धरमतार तक जाने में 55 मिनट का समय लगेगा. डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनलसे जेएनपीटी तक 20 मिनट का वक्त और डीसीटी से करंजा तक जाने में 45 मिनट का वक्त लगेगा.