Viral Video: विशालकाय छिपकली ने किया किंगफिशर का शिकार, पेड़ पर चढ़कर खतरनाक अंदाज में दिया इस काम को अंजाम
कोमोडो ड्रैगन ने किया किंगफिशर का शिकार (Photo Credits: Instagram)

Komodo Dragon vs Kingfisher Viral Video: जंगल की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. इंसानों की दुनिया से बिल्कुल अलग जंगल की इस दुनिया में अक्सर शिकार से जुड़े रोंगटे खड़े कर देने वाले नजारे देखने को मिलते रहते हैं. वर्चस्व की लड़ाई में अक्सर शिकारी जानवर अपनी भूख मिटाने के लिए किसी न किसी कमजोर जानवर को अपना निशाना बनाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) यानी विशालकाय छिपकली पेड़ पर चढ़कर किंगफिशर (Kingfisher) का बेरहमी से शिकार करती नजर आ रही है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर natureismetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- वाकई यार जंगल की दुनिया बेरहम होती है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इस शिकारी ने न सिर्फ शिकार किया बल्कि परिंदे के घोंसले को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. यह भी पढ़ें: Komodo Dragon: पलक झपकते ही खूंखार कोमोडो ड्रैगन ने निगल ली पूरी बकरी, कमजोर दिल वाले न देखें ये Viral Video

कोमोडो ड्रैगन ने किया किंगफिशर का शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nature Is Metal (@natureismetal)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोमोडो ड्रैगन बड़े आराम से पढ़ पर चढ़ रहा है. उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि उसे पता है कि उसका शिकार पेड़ पर कहां छुपा हुआ है. ऐसे में वो सीधे बिना डरे पेड़ पर चढ़ता है और किंगफिशर के घोंसले पर धावा बोल देते है. किंगफिशर पर हमला करके कोमोडो ड्रैगन न सिर्फ उसे अपना शिकार बनाता है, बल्कि उसके बच्चों को भी बेरहमी से चबा जाता है.