Ireland vs West Indies, 3rd T20I Match Pitch Report: ब्रेडी क्रिकेट क्लब में आयरलैंड के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
आयरलैंड बनाम वेस्ट इंडीज (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Ireland National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 3rd T20I Match 2025 Pitch Update: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 15 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला उत्तरी आयरलैंड (Northern Ireland) के ब्रेडी क्रिकेट क्लब, ब्रेडी (Bready Cricket Club, Bready) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा टी20 मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया हैं. यह मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया. इससे पहले पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. अब तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इस सीरीज में आयरलैंड की अगुवाई पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) कर रहे हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की कमान शाइ होप (Shai Hope) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Test Stats In England: इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन, घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज के आकंड़ों पर एक नजर

इससे पहले दोनों टीमों के बीच मई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जो अंत में एक-एक की बराबरी पर खत्म हुआ था. वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराया था. वहीं, दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 197 रनों के अंतर से बड़ी जीत जीत दर्ज की थी. हाल के दिनों में आयरलैंड की टीम ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. ऐसे में टी20 सीरीज में भी आयरलैंड की टीम वेस्टइंडीज को हराकर उलटफेर कर सकती है.

आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड (IRE vs WI Head To Head Record)

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, आयरलैंड की टीम को भी तीन मैचों में जीत हासिल हुई हैं. वहीं, चार मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं.

तीसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी. वहीं दूसरी ओर, वेस्टइंडीज अपनी दमदार बल्लेबाज़ी लाइन-अप के साथ मैदान में उतरेगी, जहां टीम की कमान शाई होप संभालेंगे. टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी एविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स के कंधों पर होगी. वहीं, मिडिल ऑर्डर में जेसन होल्डर, शिमरॉन हेटमायर और रोमारियो शेफर्ड खेलते हुए नज़र आएंगे. गेंदबाज़ी में अकील होसैन, गुडाकेश मोटी और अल्जारी जोसेफ की तिकड़ी स्पिन और पेस अटैक की कमान संभालेगी.

पिच रिपोर्ट (IRE vs WI Pitch Report)

तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 15 जून को आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच उत्तरी आयरलैंड के ब्रेडी क्रिकेट क्लब, ब्रेडी में खेला जाएगा. ब्रेडी क्रिकेट क्लब की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग और उछाल मिल सकता है. बारिश होने पर इस मैदान पर गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता है.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 160-170 का स्कोर बनाना चाहिए. कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. 15 जून को मैच के दौरान बारिश की संभावना है, और तापमान 15-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बादल छाए रहने से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. मैच के दौरान बारिश की 30 प्रतिशत संभावना है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, मार्क अडायर, जॉर्ज डॉकरेल, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट, गेविन होए.

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, शाई होप (कप्तान और विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ.

नोट: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.