Team India vs England, 1st Test Headingley cricket ground stats: हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में कुछ ऐसा रहा हैं इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय क्रिकेट टीम के आकंड़ें
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: Ireland vs West Indies, 3rd T20I Match Pitch Report: ब्रेडी क्रिकेट क्लब में आयरलैंड के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इस स्टेडियम में इससे पहले टीम इंडिया ने अबतक कुल सात टेस्ट खेले हैं. इस मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने टीम इंडिया को एक पारी और 76 रनों से हराया था. चलिए जानते हैं इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ये टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है. इन तीनों दिग्गजों की कमी जरूर खलेगी, लेकिन युवा खिलाड़ियों के पास खुद के हुनर को दिखाने का सुनहरा अवसर भी होगा. यही वो मौके होते हैं, जब एक युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ता है, पहचान बनाता है.

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन

पिछली बार इस ग्राउंड पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट अगस्त 2021 में हुआ था, अब इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. केएल राहुल उस टेस्ट मुकाबले में 8 रन (0, 8) ही बना पाए थे. ऋषभ पंत भी पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए थे.

इस ग्राउंड पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल सात टेस्ट खेले गए हैं, इनमें से टीम इंडिया ने दो टेस्ट जीते हैं. साल 1996 और 2002 में टीम इंडिया जीती थी. इससे पहले खेले गए चार टेस्ट में एक ड्रा रहा और तीन टेस्ट इंग्लैंड ने जीते.

कब और कहां देखें टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 से 24 जून के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, 3 बजे टॉस होगा. मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट

लीड्स के हेडिंग्ले में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल रहेगी. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन तीसरी और चौथी पारी में यहां स्पिनर्स का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. अगर बादल छाए रहेंगे तो ये गेंदबाजों के पक्ष में होगा और बल्लेबाजों के लिए और मुश्किल हो जाएगी. पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 300 का है. इस मैदान पर तीसरी पारी में एवरेज स्कोर 230 का है.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.