
Kartik Wishes Sreeleela: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक मजेदार अंदाज में एक्ट्रेस श्रीलीला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक goofy सेल्फी शेयर की जिसमें वह और श्रीलीला अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा – "Happy birthday Monkey Face 🐵 @sreeleela14". यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जहां फैंस इस जोड़ी के बीच की दोस्ती और केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं. कार्तिक और श्रीलीला जल्द ही एक साथ डायरेक्टर अनुराग बासु की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह उनकी पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी होगी, जिसको लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है.
यह जोड़ी अनुराग बासु की अगली फिल्म में साथ आ रही है. श्रीलीला साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और अब वह हिंदी सिनेमा में भी अपने पैर जमाने की तैयारी में हैं. वहीं कार्तिक आर्यन इस समय अपने अलग-अलग किरदारों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
कार्तिक आर्यन की पोस्ट:
View this post on Instagram
यह मजाकिया बर्थडे विश फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. अब देखना यह है कि इनकी आगामी फिल्म में इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कैसी दिखाई देती है.