Kartik Aaryan Musical Drama Postponed:  Saiyaara की सफलता के बीच कार्तिक आर्यन और Sreeleela की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 2026 तक टली

Kartik Aaryan Musical Drama Postponed: बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक अनुराग बसु की अगली म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, अब 2026 में रिलीज होगी. यह फैसला फिल्म 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता को देखते हुए लिया गया है, ताकि दोनों फिल्मों के बीच विषयवस्तु की तुलना से बचा जा सके. सूत्रों के मुताबिक, Saiyaara की भावनात्मक कहानी और म्यूजिकल टोन ने दर्शकों के बीच गहरा प्रभाव छोड़ा है, और अनुराग बसु की फिल्म की थीम उससे मिलती-जुलती मानी जा रही थी. इसी वजह से मेकर्स ने यह रणनीतिक निर्णय लिया है.

हाल ही में अनुराग बसु ने इस देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक अच्छी फिल्म को सही समय पर रिलीज करना ही सबसे बेहतर होता है. दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए टीम फिलहाल फिल्म को और बेहतर बनाने में जुटी हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 में रिलीज होने वाली यह फिल्म Saiyaara जैसी सफलता हासिल कर पाती है या नहीं.

कार्तिक आर्यन की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 2026 तक टली:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cinemapanti (@cinemapanti)

फिल्म इंडस्ट्री में जहां कंटेंट की मौलिकता और समय पर रिलीज़ सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है, वहीं अनुराग बसु जैसे अनुभवी फिल्ममेकर का यह फैसला यह दर्शाता है कि वह अपनी क्रिएटिव दृष्टि के साथ किसी भी जल्दबाज़ी में समझौता नहीं करना चाहते. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी, जिससे दर्शकों की उत्सुकता पहले से ही काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में अब सभी की निगाहें 2026 पर टिक गई हैं, जब यह म्यूजिकल ड्रामा आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक देगा.