PM-Kisan Samman Nidhi: आवेदन के बावजूद अब तक नहीं मिली पीएम किसान निधि की कोई किस्त? यह हो सकती है वजह
रुपया (Photo Credits: Pixabay)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: कोरोना काल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से किसानों को बड़ी राहत मिली है. मोदी सरकार ने ग्यारह करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अभी तक 1.35 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 14 मई को इस योजना के तहत देश के करीब 10 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की आठवीं किस्त भेजी गई. PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान निधि से करोड़ों किसानों के जीवन में आए बदलाव: पीएम मोदी

पीएम किसान निधि योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान योजना की 9वीं किस्त अगस्त महीने में ट्रांसफर कर सकती है.

ऐसे चेक करें PM-Kisan Samman Nidhi की किस्त आई है या नहीं?

पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस अधिकारिक वेबसाइट (डायरेक्ट लिंक) पर जाकर किसान स्वयं चेक कर सकता है. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर रजिस्टर्ड किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आवेदन में कुछ गलतियां होने पर किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. आवेदन में त्रुटि सुधार के बाद ही सरकार की ओर से किस्त जारी की जाती है. अमूमन आवेदन फॉर्म भरते समय निम्नलिखित गलतियां होने की सबसे ज्यादा गुंजाइश होती है-

  • किसान का नाम इंग्लिश में होना जरूरी है. जिन किसान का नाम आवेदन में हिंदी में है, उन्हें नाम संशोधित करना होगा.
  • आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम एक समान होना चाहिए. भिन्न नाम होने पर किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना पड़ेगा.
  • इसके आलावा कई बार बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड लिखने में भी गलती होने के कारण किस्त रुक जाती है
  • गांव का नाम गलत लिखते पर भी किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाता है.

ज्ञात हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं. किसानों के खाते में धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा की जाती है. यानी पीएम-किसान योजना का सारा पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. 24 फरवरी 2021 को पीएम-किसान सम्मान योजना के दो साल पूरे हुए.