पोखरण में होगा देश का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास वायुशक्ति-2019: दुश्मनों के नापाक मंसूबों को भेदने के लिए एयरफोर्स दिखाएगी दमखम
युद्धाभ्यास वायुशक्ति-2019 (File Photo)

जैसलमेर: पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) देश का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास वायुशक्ति-2019 करनेवाली है. वायुशक्ति-2019 शनिवार को जैसलमेर के पोखरण में आयोजित होगा. इस युद्धाभ्यास में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर जवानों का हौसला बढ़ाएंगी.

सेना प्रवक्ता कर्नल संबित घोष के अनुसार वायु शक्ति शनिवार शाम 5.35 पर शुरू किया जाएगा. इसके जरिए वायुसेना दिन, शाम और रात तीनों ही परिस्थितियों में अपनी शक्ति का परिचय देगी.

भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के पोकरण स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को देश का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास (फायर पावर डेमोंस्ट्रेशन) वायुशक्ति-2019 शोकेस आयोजित किया जायेगा।

युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2019 से पूर्व गुरूवार को आयोजित युद्धाभ्यास रिहर्सल में सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल ने पहली बार किसी निशाने को भेदा. आकाश के साथ हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का भी परीक्षण किया गया. इस दौरान वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल अनिल खोसला भी उपस्थिति थे.

वायुशक्ति-2019 में 130 से अधिक लड़ाकू विमान शामिल हो रहे हैं. इस दौरान बमों, मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर हवा से हवा और हवा से ज़मीन पर मार करने का अभ्यास किया जाएगा. वायुसेना के शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत 1953 में हुई थी. यह हर तीन साल में एक बार होता है.