IAF Jaguar Fighter Aircraft Crash: आज, 9 जुलाई 2025, बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां भारतीय वायुसेना (IAF) का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा रतनगढ़ तहसील के राजलदेसर कस्बे के पास भानुदा गाँव में हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राजलदेसर पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
दो लोगों के हताहत होने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स और शुरुआती सूचनाओं के मुताबिक, इस दुर्घटना में दो लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे पायलट थे या आम नागरिक. प्रशासन ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
#BREAKING: IAF Jet Crashes In Rajasthan's Churu. More Details Awaited#IAF #JetCrash #Churu #Crash #Rajasthan pic.twitter.com/xqusRLdYSL
— upuknews (@upuknews1) July 9, 2025
#BREAKING: दो लोगों के हताहत होने की मिल रही सूचना#Rajasthan pic.twitter.com/0WJWhmVvnf
— NDTV India (@ndtvindia) July 9, 2025
आसमान में दिखा आग का गोला
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने आसमान में एक तेज धमाके की आवाज सुनी और एक विमान को आग के गोलों में तब्दील होकर नीचे गिरते देखा. विमान एक खेत में जाकर गिरा. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
- राजस्थान के चूरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
- हादसा रतनगढ़ तहसील के भानुदा गांव के पास हुआ.
- प्रारंभिक सूचनाओं में दो लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.
- राजलदेसर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
वायुसेना की आधिकारिक जानकारी का इंतजार
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वायुसेना का कौन सा विमान था और हादसे का कारण क्या था. भारतीय वायुसेना की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि वायुसेना जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी साझा करेगी.
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है और मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. जैसे ही कोई नया अपडेट आएगा, उसे आप तक पहुंचाया जाएगा.











QuickLY