नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,371 नए मामले सामने आए है और 895 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. हालांकि भारत में मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगातार भारी बढ़ोतरी हो रही है तथा सक्रिय मामलों की प्रतिशतता में भी काफी कमी हुई है. देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और वर्तमान में मृत्यु दर 1.52 फीसदी हो गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय रिकवरी रेट अब बढ़कर 87.56 फीसदी हो गयी है.
देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 73,70,469 है. वर्तमान में 8,04,528 कोरोना सक्रिय मामले है. जबकि 64,53,780 मरीज स्वास्थ्य हुए है और 1,12,161 लोगों की मौत हुई है. इस बीच कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद केन्द्र सरकार ने उच्च स्तरीय केन्द्रीय दल भेजें है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में उच्च स्तरीय केन्द्रीय दल भेजे हैं. इन राज्यों में हाल के दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि होने की सूचना प्राप्त हो रही है.
Results boosted by 22 States/UTs which demonstrated better performance & are reporting even lower deaths per million compared to national average. Case fatality rate has been on downslide continuously. At current figure of 1.52%, it's lowest since 22nd March 2020: Health Ministry https://t.co/x2FhbxM6nJ
— ANI (@ANI) October 16, 2020
प्रत्येक दल में एक संयुक्त सचिव (संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी), सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलुओं की देखभाल करने के लिए एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, राज्य द्वारा अनुपालन की जा रही रोकथाम प्रक्रियाओं और नैदानिक प्रबंधन की देखभाल के लिए एक निपुण निदान विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं. ये दल पॉजिटिव मामलों की कंटेनमेंट, निगरानी, परीक्षण, संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण उपाए और कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत बनाने में राज्यों के प्रयासों में सहायता प्रदान करेंगे.
केरल में कोविड के कुल मामलों की 3,17,929 हैं जो कुल मामलों का 4.3 प्रतिशत हैं. इस प्रकार प्रति दस लाख व्यक्ति मामलों की संख्या 8906 है. ठीक हुए रोगियों की कुल संख्या 2,22,231 हैं, जो रिकवरी दर की 69.90 प्रतिशत है. सक्रिय मामले 94,609 हैं (जो कुल राष्ट्रीय आंकड़े का 11.8 प्रतिशत हैं). राज्य में कुल हुई मौत की संख्या 1089 है जो मामला मृत्यु दर की 0.34 प्रतिशत है और राज्य में प्रति दस लाख आबादी पर 31 मौत हुई हैं. इस प्रकार केरल का टीपीएम 53518 और पॉजिटिविटी दर 16.6 प्रतिशत है.
कर्नाटक में कुल मामलों की संख्या 7,43,848 है जो राष्ट्रीय आंकड़ों की 10.1 प्रतिशत है. यहां प्रति दस लाख आबादी पर मामलों की संख्या 11,010 हैं. राज्य में 6,20,008 मरीज ठीक हुए हैं जिससे रिकवरी दर 83.35 प्रतिशत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 1,13,557 (राष्ट्रीय आंकड़ों का 14.1 प्रतिशत) हैं. राज्य में कुल 10,283 लोगों ने जान गवाई है, जो सीएफआर की 1.38 प्रतिशत और प्रति दस लाख आबादी पर 152 मौत हुई हैं. टीपीएम 95674 है और पॉजिटिविटी दर 11.5 प्रतिशत है.
राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 1,67,279 हैं इसका कुल राष्ट्रीय आंकड़ों में 2.3 प्रतिशत हिस्सा हैं. राज्य में प्रति दस लाख की आबादी पर 2,064 मामले है. राजस्थान में 1,43,984 मरीज ठीक हुए है. इस प्रकार रिकवरी दर 86.07 प्रतिशत रही है. आज तक सक्रिय मामलों की संख्या 21,587 (राष्ट्रीय संख्या में 2.7 हिस्सेदारी) है. राज्य में 1,708 मौत हुई हैं. मामला मृत्यु दर 1.02 प्रतिशत है और प्रति दस लाख आबादी पर 21 लोगों की मौत हुई हैं. टीपीएम 38,605 रहा है और पॉजिटिविटी दर 5.3 प्रतिशत है.
पश्चिम बंगाल में कुल मामलों की संख्या 3,09,417 (राष्ट्रीय मामलों की 4.2 प्रतिशत) है. यह प्रति दस लाख आबादी पर 3,106 है. राज्य में 2,71,563 मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी दर 87.77 प्रतिशत है. राज्य में सक्रिय मामले 31,984 हैं इस प्रकार कुल आंकड़ों में राज्य का हिस्सा 4.0 प्रतिशत है. यहां 5,870 लोगों की मौत हुई है तथा मामला मत्यु दर 1.90 प्रतिशत है, जबकि प्रति दस लाख आबादी पर 59 हुई है. टीपीएम 37,872 है जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.2 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कुल मामलों की संख्या 1,53,515 (कुल मामलों में राज्य की हिस्सेदारी 2.1 प्रतिशत) है. इस प्रकार प्रति दस लाख आबादी पर मामलों की संख्या 5,215 है. राज्य में कुल 1,23,943 ठीक हुए है. इस प्रकार रिकवरी दर 80.74 प्रतिशत रही है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 28,187 हैं, जो राष्ट्रीय आंकड़ों की 3.5 प्रतिशत है. राज्य में कुल 1385 मौतें हुई हैं और मामला मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है तथा प्रति दस लाख आबादी पर 47 लोगों की जान गई है. टीपीएम 50191 और पॉजिटिविटी रेट 10.4 प्रतिशत है.