Balaram Jayanti 2025 Messages: बलराम जयंती की इन शानदार WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings के जरिए प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
बलराम जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

Balaram Jayanti 2025 Messages in Hindi: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान शेषनाग ने बलराम का अवतार लिया था, इसलिए इस तिथि पर हर साल बलराम जयंती (Balaram Jayanti) मनाई जाती है. इस साल 14 अगस्त 2025 को बलराम जयंती मनाई जा रही है. दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) से दो दिन पहले उनके बड़े भाई और शेषनाग के अवतार बलराम जी (Balaram Ji) का जन्मोत्सव मनाया जाता है. बलराम जयंती को हल छठ, खमर छठ, राधन छठ, चंदन छठ, ललही छठ, हल छठ और हर छठ जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं श्रद्धाभाव से व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करती हैं, उनकी संतान को लंबी उम्र और निरोगी जीवन का आशीर्वाद मिलता है. अगर निसंतान महिलाएं इस व्रत को करती हैं तो उन्हें संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

बलराम जी का मुख्य शस्त्र हल था और वे कृषक समुदाय के संरक्षक माने जाते हैं, इसलिए इस दिन को हल छठ नाम मिला. कहा जाता है कि इस इस व्रत को करने से संतान पर आने वाले सभी संकट दूर होते हैं और उन्हें लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में इस बेहद पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्रियजनों को बलराम जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- बलराम जयंती की पावन बेला आई,
शक्ति और भक्ति की मूरत छाई,
कृष्ण के भाई की जयकार लगाओ,
सुख और समृद्धि से जीवन सजाओ.
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

2- भगवान श्री बलराम जी की जयंती,
'हलषष्ठी' की हार्दिक बधाई.
भगवान बलदाऊ से प्रार्थना है कि वे सभी को
सुख-समृद्धि व धन-धान्य से परिपूर्ण करें!
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

3- भगवान बलराम की कृपा से
सभी का जीवन धन-धान्य से भरा रहे,
चहुंओर सुख-शांति एवं समृद्धि हो,
इस उत्सव पर यही प्रार्थना है.
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

4- लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता,
शेषावतार भगवान बलराम की
पावन जयंती के अवसर पर
उन्हें हम बारंबार प्रणाम करते हैं.
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

5- भगवान बलराम जी की जयंती पर
उनको बारंबार प्रणाम...
आप सभी को बल, सुख, समृद्धि और
आपसी भाईचारे का आशीर्वाद मिले.
बलराम जयंती की शुभकामनाएं

बलराम जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

बलराम जयंती यानी हल षष्ठी के इस पर्व को मुख्य रुप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. बलराम जी को उनके जीवन और उनके द्वारा किए गए कृषि कार्यों  के लिए याद किया जाता है. इस पर्व को कृषि प्रधान समाज के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस व्रत को करने वाले भक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए. इस दिन अन्न का सेवन करने से बचना चाहिए, जबकि इस व्रत में फलों, दूध और व्रत के फलाहारी भोजन का सेवन किया जा सकता है. विधि-विधान से बलराम जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और अगले दिन सुबह फिर से पूजा करके व्रत का पारण करना चाहिए.