
Chhatrapati Sambhajinagar Hit and Run: महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी संभाजीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा रविवार शाम उस समय हुआ जब महिला बाजार से घर लौट रही थी.
सड़क पार करते समय कार ने महिला को रौंदा
जानकारी के मुताबिक, महिला सड़क पार कर रही थी तभी एक तेज़ रफ्तार कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हैरानी की बात यह रही कि चालक ने महिला की हालत देखने की कोशिश तक नहीं की और फरार हो गया.
संभाजीनगर में तेज़ रफ्तार कार का कहर
In a horrific incident of hit & run in Mumbai, Speeding car kills woman
- Death on spot, car flees.
- Case registered, probe on@RuchaKanolkar15 shares more details with Siddhartha Talya. pic.twitter.com/VsCxG46JsK
— TIMES NOW (@TimesNow) April 21, 2025
अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही स्थनीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.