Fact Check: अगर आपको सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर कोई ऐसा मैसेज आया है, जिसमें फ्री गिफ्ट या इनाम जीतने की बात हो रही है. इसके अलावा उसमें "India Post" का नाम लिया गया हो, तो सावधान हो जाइए. दरअसल, ये एक फर्जी लकी ड्रा स्कैम है, जो लोगों को उनके निजी डेटा के बदले 'इनाम' का झांसा दे रहा है. इस स्कैम में एक लिंक भेजा जाता है, जिसमें कहा जाता है कि आपने इंडिया पोस्ट की तरफ से एक लकी ड्रा जीता है और आपको गिफ्ट मिलने वाला है. इसके लिए आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होती है. जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता और यहां तक कि बैंक डिटेल्स भी.
जैसे ही आप यह जानकारी भरते हैं, आपके डेटा का दुरुपयोग किया जा सकता है और कभी-कभी आपके खाते से पैसे भी उड़ सकते हैं.
ये भी पढें: Fact Check: आयुष्मान स्कीम के नाम पर ठगी की कोशिश! वायरल ‘हाई अलर्ट’ लेटर निकला फर्जी, जानिए सच
इंडिया पोस्ट के नाम पर चल रहा फर्जी लकी ड्रा स्कैम
A #fake lucky draw is luring people into providing their personal information by offering free gifts in the name of @IndiaPostOffice#PIBFactCheck
⚠️It is a #Scam & is not related to India Post
✔️Be cautious! Refrain from clicking on such suspicious links pic.twitter.com/1wsmDf9nMT
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 17, 2025
PIB ने बताई सच्चाई
सरकारी संस्था PIB Fact Check ने इस बारे में चेतावनी जारी की है. PIB ने साफ कहा है कि यह स्कीम पूरी तरह फर्जी है. इसका भारत सरकार के डाक विभाग 'इंडिया पोस्ट' से कोई लेना-देना नहीं है. आजकल डिजिटल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और साइबर ठग नई-नई तरकीबों से भोले-भाले लोगों को फंसा रहे हैं. इंडिया पोस्ट जैसा भरोसेमंद नाम इस्तेमाल करके लोगों को झांसे में लेना अब आम बात हो गई है.
अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिले, तो सबसे पहले जांच करें कि लिंक कहां से आया है. कोई भी सरकारी संस्था कभी भी इनाम देने के लिए आपकी पर्सनल जानकारी इस तरह ऑनलाइन नहीं मांगती.
सावधान रहें, सतर्क रहें
इसलिए जरूरी है कि हम खुद सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और बुजुर्गों को भी बताएं कि ऐसे किसी भी 'लकी ड्रा' या 'इनाम' के मैसेज पर भरोसा न करें.
अगर आपने गलती से कोई जानकारी साझा कर दी है, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं. याद रखें, मुफ्त का लालच अक्सर महंगा पड़ता है.













QuickLY