Thane Society Slab Collapse: घर का स्लैब टूटकर गिरा, 1 शख्स की मौत, 2 लोग हुए घायल, ठाणे के लोकमान्य नगर की सोसाइटी में हादसा: VIDEO
The accident was caused by the slab collapsing (Credit-@fpjindia)

Thane Society Slab Collapse: महाराष्ट्र के (Thane) शहर के (Lokmanya Nagar) इलाके में शनिवार तड़के एक बेहद दुखद हादसा सामने आया. घर की छत का प्लास्टर अचानक गिरने से परिवार के मुखिया की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा घायल हो गए.घटना के वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में था.जानकारी के मुताबिक, यह हादसा (Maitri Park Society) के पास स्थित (Karumedeo Society) में हुआ. करीब 16 साल पुरानी इस इमारत की छत का प्लास्टर अचानक हॉल में गिर पड़ा. उस समय घर में चार लोग सो रहे थे.

इस हादसे में मनोज मोरे (45) के सीने में गंभीर चोट आई. उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल (Private Hospital) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी अर्पिता मोरे और बेटे आरुष मोरे को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Thane Housing Society Slab Collapse: ठाणे के कलावा में ओम कृष्णा हाउसिंग सोसाइटी का स्लैब गिरा, 3 जख्मी, 30 से अधिक लोगों को बचाया गया- VIDEO

घर का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा

नगर पालिका और अधिकारियों ने किया निरीक्षण

घटना की सूचना मिलते ही (Municipal Corporation) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने इमारत की हालत को देखते हुए (Structural Audit) कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

जर्जर इमारतों का मुद्दा फिर उठा

बताया जा रहा है कि मोरे परिवार अपने मूल घर के (Redevelopment) के चलते यहां किराए पर रह रहा था. लेकिन अपने घर जाने से पहले ही ये हादसा हो गया.यह हादसा ठाणे में मौजूद पुरानी और जर्जर इमारतों के खतरे को एक बार फिर उजागर करता है, जहां हजारों लोग जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं.