Ludhiana Shocker: विवाद के बाद कटर से काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, गुस्से में युवक ने प्रेमिका की कर दी हत्या, लुधियाना की घटना से सनसनी
The lover killed his girlfriend. (Photo- Pixabay)

Ludhiana News: पंजाब (Punjab) के (Ludhiana) शहर में एक होटल के कमरे से विवाहित महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की हालत और घटनास्थल को देखते हुए मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है. शुरुआती जांच में हत्या का शक महिला के प्रेमी पर जताया गया है.पुलिस के अनुसार मृतका अपने पति से अलग रह रही थी और उसके दो बच्चे भी हैं. रेखा का काफी समय से अपने प्रेमी अमित निषाद के साथ (Relationship) चल रहा था.

शुक्रवार को महिला अपने प्रेमी के साथ एक होटल पहुंची थी. दोनों ने होटल में कमरा लिया और कुछ समय साथ बिताया.इसी दौरान दोनों के बीच (Marriage) को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद महिला ने कटर से प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. ये भी पढ़े:Girlfriend Cuts Boyfriend’s Private Part: यूपी के संत कबीरनगर में प्रेमिका ने मिलने के बहाने बुलाकर प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, युवक अस्पताल में भर्ती

विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

इसके बाद गुस्साएं प्रेमी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.कुछ देर बाद होटल स्टाफ को कमरे में महिला का शव मिला.इसके बाद तुरंत (Police) को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

सीसीटीवी से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने होटल और आसपास लगे (CCTV Cameras) की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में लिया. आरोपी फिलहाल इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि मामले में (Legal Action) जारी है और आगे की जांच की जा रही है.