Earthquake News: भारत में दिल्ली-NCR, बिहार, यूपी सहित नेपाल, बांग्लादेश और ईरान में तेज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. हालांकि, कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है.
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, नेपाल और भारत के सिक्किम की सीमा के पास चीन के कंट्रोल वाले तिब्बत क्षेत्र में सुबह 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से करीब 91 किमी दूर था. भूकंप के झटके भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. यह भी पढ़ें : Tumkur Road Accident: तुमकुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत
भारत में भूकंप के तेज झटके
दिल्ली से लेकर बिहार तक..सुबह-सुबह हिली धरती
#DelhiNCR | #Delhi | #Earthquake | #Bihar | #Patna | @anjali_speak pic.twitter.com/FsQn4RjpPa
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) January 7, 2025
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बीती रात दक्षिणी ईरान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि, कोई क्षति की खबर सामने नहीं आई.
नेपाल सहित बिहार, यूपी, में महसूस किए गये भूकंप के तेज झटके
#BreakingNews |An earthquake of magnitude 7.1 struck 93 km NE of Lobuche, Nepal, at 6:40 AM.
Shockwaves were felt across Delhi NCR, Sikkim, Assam, Bihar, and West Bengal
#Earthquake #nepal pic.twitter.com/zwdGUL0cGE
— DD News (@DDNewslive) January 7, 2025
भारत में भूकंप के तेज झटके, देखें वीडियो
#WATCH बिहार के शिवहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आज 06:35:16 IST पर नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया। pic.twitter.com/GzdTBJxcDC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2025
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत में थोड़ी-थोड़ी देर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 7:00 बजे दक्षिण-पश्चिम चीन के शिजांग इलाके में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद भी कई बार झटके महसूस किए गए.
भारत में पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में कई जगहों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार, भूकंप के कारण जानमाल और क्षति के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में नेपाल में काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप आया था. भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी. भूकंप के कारण लगभग 9 हजार लोगों की मौत हुई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. बताया जाता है कि नेपाल भूवैज्ञानिक रूप से ऐसे क्षेत्र में बसा है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जिससे हिमालय बनता है और इस वजह से अक्सर भूकंप आते रहते हैं.