Covid-19 Recovery Rate in India: दुनियाभर में भारत का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा, 43 लाख से अधिक कोरोनो संक्रमित हुए ठीक
कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से निपटने में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ दुनियाभर में COVID-19 से निपटने के मामले में भारत का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के रोगियों की संख्या में सबसे अधिक रिकवरी हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में सभी मामलों में लगभग 19 प्रतिशत रिकवरी भारत में हुई है. भारत में 43 लाख से अधिक लोग कोरोनो वायरस से ठीक हो चुके हैं. विश्व स्तर पर, भारत कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित दूसरा सबसे बड़ा देश है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रिकवरी दर 79.68 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.61 प्रतिशत रह गई है. कोरोना रिकवरी के मामले में भारत के बाद दूसरे स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका है जहां 18.70 प्रतिशत रिकवरी हो चुकी. ब्राजील 16.90 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. रूस और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. वैश्विक रिकवरी में रूस का 4 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका में 2.6 प्रतिशत हिस्सा है. यह भी पढ़ें | COVID-19 in India: पिछले 2 सप्ताहों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों वाले देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर, अमेरिका और ब्राजील को छोड़ा पीछे.

स्वास्थ्य मंत्रालय का ट्वीट:

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 31 मिलियन के करीब है, जबकि लगभग 960,000 लोगों की इससे मौत हो गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने ताजा अपडेट में बताया, सोमवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 30,918,269 थी और मृतकों की संख्या 959,332 हो गई है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है. अमेरिका में COVID-19 के 70 लाख के ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत है. भारत में कोरोना के मामले 54 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं और करीब 87 हजार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.