COVID-19: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए रेलवे तैयार, मुंबई की लोकल ट्रेनों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए उठाया यह कदम
लोकल ट्रेन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

Coronavirus In Maharashtra: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. खबर लिखे जाने तक देश में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 108 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 32 मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के प्रसार (Coronavirus Outbreak) को रोकने के लिए राज्य सरकार ने मॉल, सिनेमा हॉल, पब, जिम, स्कूल और कॉलेज इत्यादि को बंद करने के निर्देश भी जारी किए हैं. बात करें मायानगरी मुंबई (Mumbai) की तो यहां लाखों लोग रोजोना लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं, ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे ने अपनी कमर कस ली है और लोकल ट्रेनों (Local Trains) को संक्रमण मुक्त करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए मुंबई में रेलवे प्रशासन ने लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों को भी संक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि लोकल ट्रेनों में हर दिन करीब 80 लाख यात्री सफर करते हैं. मध्य रेलवे के अनुसार, सभी डिब्बों में पकड़ने के हैंडल, दरवाजों के हैंडल, दरवाजों की कुंडी, प्रवेश द्वार, खिड़कियों, बिजली के स्विच और लोकल ट्रेनों के अंदर तथा ट्रेनों के बाहर अन्य हिस्सों को कीटाणुनाशकों का इस्तेमाल करके साफ किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus In Maharashtra: देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से, सामने आए COVID-19 संक्रमण के 32 केस

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सफाई और स्वच्छता के लिए खासतौर से कोविड-19 परामर्श को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के डिपो पर डिब्बों के रखरखाव के दौरान विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि शौचालयों की अच्छे तरीके से सफाई और उन्हें संक्रमण मुक्त किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलने ने ट्रेन के AC कोच से हटवाए पर्दे और कंबल, COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया यह कदम

गौरतलब है कि लोकल ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी की ट्रनों को भी संक्रमण मुक्त बनाने की कवायद की जा रही है. खासकर सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने एसी ट्रेनों से कंबल और पर्दे हटाने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, एसी ट्रेन के डिब्बों में लगे पर्दे और कंबल रोजाना नहीं धुलते हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. हालांकि, चादर, तौलिए और गिलाफ सहित बेड रोल की दूसरी चीजों को हर इस्तेमाल के बाद धोया जाता है. इसके साथ ही यात्रियों से अपना कंबल लाने की अपील की जाएगी.

(भाषा इनपुट के साथ)