Coronavirus: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलने ने ट्रेन के AC कोच से हटवाए पर्दे और कंबल, COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया यह कदम
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI/IANS)

नई दिल्ली: दिसंबर 2019 में चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस महामारी  (Coronavirus Pandemic) बनकर दुनिया भर के लोगों पर तेजी से अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आकर अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150000 ज्यादा लोगों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. भारत में भी कोरोना वायरस से हाहाकार मच गया है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव COVID-19 Positive Cases) मामलों का आंकड़ा बढ़कर 100 के पार पहुंच गया है. बता दें महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी-चिंचवड़ में देर रात 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस महामारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है.

हालांकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने शनिवार को ट्रेन के एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल निकालने के आदेश जारी किए हैं. दरअसल, एसी ट्रेन के डिब्बों में लगे पर्दे और कंबल रोजाना नहीं धुलते हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. हालांकि, चादर, तौलिए और गिलाफ सहित बेड रोल की दूसरी चीजों को हर इस्तेमाल के बाद धोया जाता है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: देश में COVID-19 के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, भारत ने सील किए बॉर्डर, पीएम मोदी आज करेंगे SAARC देशों के साथ चर्चा

देखें ट्वीट- 

पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा निर्देशों के अनुसार एसी डिब्बों में दिए गए पर्दे और कंबल हर यात्रा के बाद नहीं धोए जाते हैं, इसलिए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अगले आदेश तक कंबल और पर्दों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह दी जाएगी, साथ ही किसी भी समस्या के लिए कुछ अतिरिक्त चादरें रखी जाएंगी.