नई दिल्ली: चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan City) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के मद्देनजर वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने का काम चल रहा है. भारत ने एयर इंडिया (Air India) का 423 सीटों वाला बी-747 विमान भेजा जो आज देर रात 366 लोगों को लेकर वापस लौट रहा है. जिसको देखते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने वुहान से आने वाले भारतीय परिवारों को ठहराने का इंतजाम किया है. साथ ही सफदरजंग अस्पताल में संक्रमित लोगों के किए 50 बेड तैयार रखे गए हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईटीबीपी (ITBP) ने वुहान से आने वाले करीब 600 भारतीय परिवारों के टिकने के लिए अपने छावला कैंप में तैयारिया की है. आईटीबीपी का यह कैंप नई दिल्ली के पास है. चीन से आने वाले सभी लोगों की पहले गहन जांच की जाएगी. जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका को दूर किया जा सके. एयरपोर्ट से ही परिवार और बच्चों को यह सुविधा दी जाएगी. यहां इन्हें 14 दिनों की अवधि के लिए बिल्कुल अलग रखा जाएगा. Coronavirus Precautions: घातक कोरोनावायरस से कैसे बचे, सरकार ने बताए उपाय
उल्लेखनीय है कि चीन में जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक वहां 213 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. यहीं वजह है कि चीन के वुहान शहर से कई देश अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर रहे है.
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) has created a facility near ITBP Chhawla Camp, New Delhi for quarantine of approximately 600 Indian families arriving from Wuhan, China. Families and children will be taken to this facility from the Airport. #Coronavirus https://t.co/JFNnlu8O8K pic.twitter.com/sN7BZbMJO3
— ANI (@ANI) January 31, 2020
उधर, वुहान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रवाना हुआ. इस विमान के साथ राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम और एक पैरामेडिकल कर्मी भी गया है. बताया हज़ा रहा है कि करीब 400 भारतीयों को वापस लाया जाएगा. विमान के साथ दवाएं, मास्क, ओवरकोट, डब्बाबंद खाद्य पदार्थ भी भेजे गए है. इसके साथ ही इस विशेष विमान में इंजीनियरों, सुरक्षाकर्मियों की एक टीम भी मौजूद है. जबकि उड़ान में पांच कॉकपिट क्रू सदस्य और 15 केबिन क्रू सदस्य मौजूद हैं.
#UPDATE Air India special flight which departed today from Delhi has landed in Wuhan (China) for the evacuation of Indians. #coronavirus https://t.co/utpsqw7soC
— ANI (@ANI) January 31, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक विमान में कोई सेवा नहीं दी जाएगी. जो भी खाद्य पदार्थ होंगे वह सीट पॉकेट में रखे जाएंगे. जिससे चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के बीच कोई संपर्क नहीं होगा. साथ ही चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के लिए मास्क का प्रबंध किया गया है. जबकि चालक दल के सदस्यों के लिए सुरक्षा कवच का भी प्रबंध किया है. जिससे कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होगा.
यह विमान वुहान हवाई अड्डे पर दो से तीन घंटे तक ठहरेगा. एयर इंडिया ने ऐसे अभियान लीबिया, इराक, यमन, कुवैत और नेपाल जैसे देशों के लिए भी संचालित किये हैं. केंद्र सरकार ने चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाले 600 भारतीय लोगों से यहां वापस लौटने की इच्छा जानने के लिए संपर्क किया था. हुबेई प्रांत ही इस विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. (एजेंसी इनपुट के साथ)