कोरोना वायरस से देश में 7वीं मौत, 69 साल के बुजुर्ग ने सूरत में तोड़ा दम- देश में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. ताजा मामला गुजरात के सूरत से है. सूरत में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. देश में ये कोरोना वायरस से सातवीं मौत है, जबकि गुजरात में कोरोना से होने वाली ये पहली मौत है. रिपोर्ट के मुताबिक, 69 साल के एक बुज़ुर्ग की सूरत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना से पीड़ित ये शख्स दिल्ली और जयपुर से ट्रेन से यात्रा कर सूरत आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरीज पहले से ही किडनी और अस्थमा की बीमारी से जूझ रहा था. इसी के साथ रविवार को कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत हुई है.

इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. मृतक की उम्र 38 साल थी. वहीं, मुंबई में रविवार में भी एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई. जिस मरीज की मौत हुई उसकी उम्र 63 साल बताई गई. शख्स डायबिटिज, हाइपर टेंशन और हार्ट का मरीज था. यह भी पढ़ें- Coronavirus: केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश के 75 जिलों में होगा लॉकडाउन, 31 मार्च तक ट्रेन-बस, मेट्रो बंद. 

अब तक 7 की मौत-

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 341 मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में ही कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश के 75 शहरों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. इन शहरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दी गई हैं.

देशभर में 31 मार्च तक रेलवे सेवाएं भी बंद रहेंगी. इस बीच कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी. इसके अलावा सभी मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी. साथ ही कई राज्यों ने बाहर के राज्यों से आने वाली बसों पर भी रोक लगा दी है. कैबिनेट सेक्रेटरी और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की इस बैठक में तमाम राज्यों के मुख्य सचिवों ने हिस्सा लिया. इसी बैठक में सहमति बनी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अनावश्यक यात्री परिवहन को रोका जाना चाहिए.