Amravti: एक ही मैदान पर नवनीत राणा और बच्चू कडू की चुनावी सभा, पैसे और रसीद लेने के बाद भी प्रहार पार्टी को नहीं मिला ग्राउंड, कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
लोकसभा चुनाव में सभा के लिए बच्चू कडू की पार्टी ने अमरावती के सायन्स कोर मैदान को किरायें पर लिया था, बच्चू कडू की पार्टी ने पैस भरकर रसीद भी ली थी, लेकिन अब इस ग्राउंड पर नवनीत राणा की सभा होनेवाली , जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह आनेवाले है. इसको लेकर बच्चू कडू ने नाराजगी जाहिर की है.