चंदौली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) जिले में भयानक हादसा सामने आया है. जहांपर सड़क किनारे एक सुखा हुआ पीपल का पेड़ चलते ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) पर गिर गया. जिसके कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. ये घटना जेठमलपुर (Jethmalpur) की बताई जा रही है. घायल हुए सभी लोगों का हॉस्पिटल (Hospital) में इलाज जारी है. ऑटो रिक्शा पर जब पेड़ गिरा तो ऑटो रिक्शा असंतुलित होकर सड़क किनारे जाकर रुक गया. घटना का जो वीडियो (Video) सामने आया है, उसमें देख सकते है कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. बताया जा रहा है की इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Deadlykalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Chandauli Train Accident: यूपी के चंदौली में बड़ा रेल हादसा टला! नंदन कानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, घंटों बाद जोड़ा गया ट्रेन का कपलिंग
ऑटो रिक्शा पर गिरा पेड़
🚨Chandauli district Uttar Pradesh, under the Syedraja police station limits, a roadside Peepal tree suddenly fell on an auto-rickshaw, leaving five people, including two women and the driver, seriously injured. The incident was captured on CCTV. pic.twitter.com/ilKpcDYbFB
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 25, 2025
चलती ऑटो रिक्शा पर गिरा पेड़
जानकारी के मुताबिक़ ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) चालक का नाम ओमप्रकाश है और वह रमऊपुर का रहनेवाला है. बताया जा रहा है की जब सवारियां भरकर जा रहा था तो जेठमलपुर के पास पहुंचा ही था की सड़क किनारे का बड़ा सा सुखा पेड़ ऑटो रिक्शा पर गिर पड़ा. इस घटना में महिला बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया
इस हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े और घायलों की मदद की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया.













QuickLY