Sanjeev Jeeva Murder Case: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के कथित सहयोगी संजीव माहेश्वरी जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि कथित हमलावर को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने अधिवक्ता की पोशाक पहन रखी थी.
इस घटना के तुरंत बाद अदालत परिसर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “लखनऊ जेल में निरुद्ध संजीव माहेश्वरी जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था जहां अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.” Gangster Shot Dead in Court: मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा माहेश्वरी की हत्या, देखिए VIDEO
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में दो साल की एक लड़की और एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी है. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि पुलिस कांस्टेबल के दांये पैर में गोली लगी है और उसकी हालत स्थिर है.
मुख्तार अंसारी गिरोह का कुख्यात सदस्य जीवा (48) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कृष्णानंद राय और उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था और उस पर हत्या, धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र के दो दर्जन मामले दर्ज थे.
ब्रह्मदत्त द्विवेदी और उनके गनर की 10 फरवरी, 1997 को उस समय हत्या कर दी गई जब वह फर्रुखाबाद जिले में एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. निचली अदालत ने 17 जुलाई, 2003 को जीवा और अन्य आरोपियों को द्विवेदी और उनके गनर की हत्या का दोषी करार दिया था और इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
BREAKING: Gun shots fired in a Lucknow court by a person dressed as a lawyer. Accused in the murder case of former UP Minister Brahm Dutt Dwivedi, shot dead in the court premises. A girl was also shot. The deceased, Sanjeev Jeeva is said to be close to Mukhtar Ansari. pic.twitter.com/EbJzPiy8wA