राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को लॉस एंजेलेस में माइग्रेंट्स की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों से निपटने में मदद के लिए अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड की तैनाती का आदेश दिया है.- ट्रंप प्रशासन ने लॉस एंजेलेस में तैनात किए 2000 अतिरिक्त नेशनल गार्ड
- दिल्ली पुलिस ने 150 से ज्यादा बांग्लादेशी प्रवासियों को डिपोर्ट किया
- धोनी के साथ पाकिस्तान की सना मीर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जेई म्यूंग से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर जोर
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ली जेई म्यूंग के साथ फोन पर बातचीत की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया गया. चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, इस बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना और वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना करना था.
इस बातचीत के दौरान, शी ने चीन और दक्षिण कोरिया से "बहुपक्षवाद की संयुक्त रूप से रक्षा करने" और मुक्त व्यापार को बनाए रखने का आह्वान किया. राज्य समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी के हवाले से कहा, "एक स्वस्थ, स्थिर और लगातार गहरा होता चीन-दक्षिण कोरिया संबंध समय के रुझानों के अनुरूप है."
उन्होंने यह भी जोर दिया कि वैश्विक और क्षेत्रीय औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता और सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए घनिष्ठ द्विपक्षीय सहयोग और बहुपक्षीय समन्वय बनाए रखा जाना चाहिए. शी ने दोनों देशों से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थितियों में ज्यादा निश्चितता लाने और अपनी रणनीतिक सहकारी साझेदारी को उच्च स्तर पर ले जाने का भी आग्रह किया.
यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब म्यूंग, जो पिछले हफ्ते भारी मतों से चुने गए थे, ने सियोल की विदेश नीति में संभावित बदलाव का संकेत दिया है. 2017 में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली को लेकर हुए विवाद के बाद चीन और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध सुधरे हैं, लेकिन बीजिंग और वाशिंगटन के बीच सियोल के संतुलन साधने के कारण तनाव अभी भी बना हुआ है.
धोनी के साथ पाकिस्तान की सना मीर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
आईसीसी हॉल ऑफ फेम में सोमवार को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तानी क्रिकेटर सना मीर समेत सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. सना मीर यह सम्मान पाने वालीं पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. अन्य पांच खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड की सारा टेलर शामिल हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का टी-20 विश्वकप, 2011 का वनडे विश्वकप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उनकी कप्तानी में भारत 18 महीनों तक टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहा था.
सना मीर ने सात साल तक पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व किया है और दो एशियन गेम्स जिताए हैं. उन्होंने अपनी शुरुआत तेज गेंदबाज के तौर पर की थी लेकिन एक फ्रैक्चर की वजह से उन्हें स्पिन गेंदबाज बनना पड़ा. वे एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं और टी-20 में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं खिलाड़ी के तौर पर रिटायर हुईं.
दिल्ली पुलिस ने 150 से ज्यादा बांग्लादेशी प्रवासियों को डिपोर्ट किया
दिल्ली पुलिस ने सोमवार, 9 जून को 154 बांग्लादेशी प्रवासियों को डिपोर्ट किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, 6 जून को दिल्ली पुलिस ने महेंद्र पार्क इलाके में 11 परिवारों को पकड़ा था. पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं.
एएनआई के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने लगभग 470 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है जो राजधानी में अवैध रूप से रह रहे थे. उन्हें त्रिपुरा के रास्ते डिपोर्ट भी कर दिया गया है.
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम सरकार ने “बीते कुछ महीनों में 330 से ज्यादा अवैध घुसपैठियों को पीछे धकेला है.” उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने असम विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में यह बातें कहीं.
ट्रंप प्रशासन ने लॉस एंजेलेस में तैनात किए 2,000 अतिरिक्त नेशनल गार्ड
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को लॉस एंजेलेस में माइग्रेंट्स की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों से निपटने में मदद के लिए अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड की तैनाती का आदेश दिया है. इस आदेश से उन्हें सक्रिय ड्यूटी पर रखा जाएगा. हालांकि, एक अधिकारी ने चेतावनी दी है कि आदेश अभी-अभी हस्ताक्षरित हुआ है और सैनिकों को पहुंचने में एक या दो दिन लग सकते हैं.
यह आदेश ऐसे समय में आया है जब लॉस एंजेलेस में यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं और कैलिफोर्निया के गवर्नर ने इस तैनाती की आलोचना करते हुए इसे असुरक्षित और सैनिकों का अनादर बताया है. पेंटागन ने पुष्टि की है कि ये अतिरिक्त सैनिक यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) का समर्थन करेंगे ताकि संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी सुरक्षित रूप से अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें. यह तैनाती पहले से ही लॉस एंजेलेस में मौजूद 2,000 नेशनल गार्ड के अतिरिक्त है, जिससे अब तैनात गार्ड की कुल संख्या 4,100 से ज्यादा हो गई है.













QuickLY