देश की खबरें | उप्र : आजमगढ़ में महिला ने छह साल की बेटी की हत्या की

आजमगढ़, 10 जून उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक महिला ने अपनी छह साल की बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने तीन साल के बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद आरोपी सरोज यादव को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने बताया कि उसके घायल बेटे का इलाज आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आजमगढ़-नगर के अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह के अनुसार सरोज के पति पेशे से चालक सुनील यादव लखनऊ में रहते हैं।

सुनील अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए करीब 20 दिन पहले अपने पैतृक गांव लौटे थे।

सोमवार शाम को सरोज ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। जब सुनील ने बीच-बचाव कर उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर फांसी लगाने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर आत्महत्या के प्रयास को रोका। बाद में उस रात सरोज ने कथित तौर पर अपनी बेटी शानवी उर्फ किट्टू की पिटाई की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने बेटे कार्तिक उर्फ शीनू पर भी हमला किया और उसका भी गला घोंटने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर मेहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शानवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला के ससुर जियालाल यादव ने मेहनगर थाने में औपचारिक रूप से इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)