Langoor Attends Funeral in Jharkhand: देवघर में अंतिम संस्कार से पहले लंगूर ने अपने साथी’ के अंतिम संस्कार में भाग लिया, दोस्त को चूमकर दी अंतिम विदाई- देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ लंगूर (Photo: X|@news24tvchannel)

देवघर, 10 जून: जब कोई जानवर किसी इंसानी दोस्त से दोस्ती करता है तो उसकी दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती. ऐसा ही एक नजारा झारखंड के देवघर (Deoghar) जिले के ब्रहमसोली गांव से सामने आया है. यहां एक ग्रामीण ने जब अंतिम सांस ली तो उसके परिजनों ने उसकी अंतिम यात्रा की व्यवस्था की. लोग अपने दोस्त के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने उसके घर पहुंचे. उन्हें आश्चर्य और हैरानी तब हुई जब एक लंगूर भी मौके पर पहुंचा और अपने इंसानी दोस्त के शव के पास बैठा रहा. यह हृदय विदारक घटना ब्रहमसोली निवासी मुन्ना सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान घटी, जिनका अचानक निधन हो गया. वहां मौजूद लोग शव के पास लेटे लंगूर को हैरानी से देखने लगे. कुछ लोग अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो और फोटो खींचने लगे. यह भी पढ़ें: बीमार हुई बुजुर्ग महिला तो हाल जानने के लिए उनके पास जा पहुंचा लंगूर, Viral Video देख इमोशनल हुए लोग

लंगूर काफी देर तक वहीं बैठा रहा, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए. उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल होने लगा और लोग उत्साह से इस बारे में बात करने लगे. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मुन्ना सिंह के शव को घर के सामने इसलिए रखा गया था ताकि गांव के लोग आकर उनके अंतिम दर्शन कर सकें. इसी बीच एक लंगूर आया और मुन्ना सिंह के शव को चूमने लगा और कई घंटों तक वहीं बैठा रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुन्ना सिंह जब जिंदा थे तो आसपास के जानवरों और बंदरों का बहुत ख्याल रखते थे. वे हमेशा रोटी और खाना बांटते रहते थे.

बंदर ने चूमकर अपने दोस्त को दी आखिरी विदाई

मृतक मुन्ना सिंह की शवयात्रा में जब ग्रामीणों ने लंगूर को शामिल होते देखा तो वे भावुक हो गए. इसके बाद स्थानीय लोग लंगूर के सामने झुककर सम्मान जताने लगे और आपस में चर्चा करते नजर आए कि जानवरों का प्यार इंसानों के प्यार से भी ज्यादा गहरा होता है, जिसका प्रमाण आज ब्रह्मसोली गांव में देखने को मिला.