Indian Mistreated at Newark Airport: अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ क्रिमिनल जैसा व्यवहार, जमीन पर पटका और हथकड़ी लगाकर किया डिपोर्ट (Watch Video)
Credit-(X,@SONOFINDIA)

Indian Mistreated at Newark Airport: अमेरिका के एक एयरपोर्ट से एक छात्र के साथ अधिकारीयों द्वारा बदसलूकी की घटना सामने आई है. अधिकारीयों ने छात्र को जमीन पर पटका और उसे हथकड़ियां लगा दी.बताया जा रहा है की इस छात्र को डिपोर्ट किया जा रहा था. न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ ये घटना हुई है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को हथकड़ी पहनाई और जबरन जमीन पर पटक दिया.दो अधिकारियों ने उसके शरीर पर घुटने टिका दिए, जिससे युवक कराहता नजर आया.वीडियो में छात्र लगातार रोते हुए खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ बताता रहा.वह चिल्लाते हुए कहता है, 'मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे जबरदस्ती पागल साबित कर रहे हैं. युवक की हालत देखकर वहां मौजूद एनआरआई कुणाल जैन ने वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा किया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @SONOFINDIA नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:अमेरिका से 487 और अवैध भारतीय प्रवासी होंगे डिपोर्ट, विदेश मंत्रालय ने बताया सरकार क्या उठा रही है कदम

नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छात्र के साथ बुरा व्यवहार

एनआरआई की अपील

कुणाल जैन ने कहा कि वह खुद एक प्रवासी भारतीय हैं और इस घटना को देखकर वे बेहद असहाय महसूस कर रहे हैं. उन्होंने भारत सरकार और भारतीय दूतावास से अपील की है कि वे छात्र की मदद करें और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें. उन्होंने लिखा, "यह छात्र सपनों को पूरा करने अमेरिका आया था, अपराध करने नहीं. उसे इस तरह घसीटे जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान

घटना के वीडियो के व्यापक रूप से वायरल होने के बाद न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी किया.उन्होंने कहा, 'हमने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट्स देखी हैं. जिनमें एक भारतीय नागरिक के साथ दुर्व्यवहार की बात कही गई है. हम स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.