
Delhi Heatwave Alert: दिल्ली में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जून की शुरुआत से ही राजधानी झुलस रही है और इस हफ्ते भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए 10 और 11 जून को ऑरेंज अलर्ट और 12 व 13 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार सुबह 8 बजे ही दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जबकि 8:30 बजे तक आर्द्रता (Humidity) 39 प्रतिशत दर्ज की गई. दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, साथ ही पूरे शहर में धूल भरी हवाएं भी चलेंगी, जिससे परेशानी और बढ़ सकती है.
लोगों से अपील की जा रही है कि वे दोपहर में बाहर निकलने से बचें, भरपूर पानी पीएं और खुद को धूप से बचाएं.
दिल्ली में प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल
Delhi: In the scorching June heat, people around India Gate are seen using umbrellas, scarves, and other coverings to shield themselves from the intense sun. The weather remains extremely hot and harsh pic.twitter.com/DSkGB6qiTO
— IANS (@ians_india) June 10, 2025
गर्मी के साथ बढ़ी प्रदूषण की मार
इस भीषण गर्मी के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 218 दर्ज किया गया. 201 से 300 के बीच AQI को ‘खराब’ माना जाता है, जो कि सांस की बीमारियों वाले लोगों के लिए खासतौर पर नुकसानदायक होता है.
कब मिलेगी राहत?
IMD की मानें तो बुधवार तक गर्मी का प्रकोप बना रहेगा, लेकिन गुरुवार से मौसम में बदलाव आ सकता है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से हल्की बारिश, गरज के साथ तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन गर्मी के साथ उमस भी परेशान करेगी. यह स्थिति रविवार, 15 जून तक बनी रह सकती है.
मानसून की दस्तक जल्द
मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है. उत्तर भारत में 20 जून के बाद मानसून के आगमन की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में मानसून 25 से 30 जून के बीच पहुंच सकता है. इस समय तक दक्षिण भारत, पश्चिमी भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है.