Leopard Attack in Ahilyanagar: अहिल्यानगर (Ahilyanagar) जिले के संगमनेर (Sangamner) तालुका अंतर्गत जवळे कडलग गांव में इंसान और वन्यजीव संघर्ष (Human-Wildlife Conflict) की एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. खेत के पास खेल रहे चार वर्षीय बच्चे पर तेंदुए (Leopard) ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.परिवार की खेती गांव के पास ही है और वे दुग्ध व्यवसाय (Dairy Farming) से जुड़े हुए हैं.
बच्चे की दादी घास का गट्ठर लेकर गोठे की ओर जा रही थीं, तभी बच्चा घर के बाहर खड़ा था. इसी दौरान फसल में छिपे तेंदुए ने अचानक झपट्टा मारा और बच्चे को खींचकर खेत में ले गया. ये भी पढ़े:Leopard Attack Video: कोल्हापुर में तेंदुए की एंट्री से मचा हड़कंप, CCTV में कैद हुआ पूरा मंजर
शोर मचने पर छोड़ा बच्चा
दादी ने जब यह देखा तो जोर-जोर से चिल्लाईं. आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े, तब तक बिबट्या बच्चे को छोड़कर भाग गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत (Death) हो चुकी थी.
घटना के बाद गांव में आक्रोश
मासूम की मौत के बाद गांव में गुस्सा और डर दोनों का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) से सख्त कार्रवाई की मांग की. कई लोगों ने तेंदुए को पकड़े जाने तक विरोध प्रदर्शन भी किया.लगातार चलाए गए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के बाद वन विभाग ने हमलावर तेंदुए को पकड़ लिया. हालांकि तेंदुआ पकड़ा गया, लेकिन बच्चे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव अब भी सदमे में है.













QuickLY