Dubai Weather: दुबई में मौसम के अचानक बदलते मिजाज को देखते हुए दुबई पुलिस जनरल कमांड ने आम लोगों के लिए पब्लिक सेफ्टी अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी सीधे लोगों के मोबाइल फोन पर संदेश के जरिए भेजी गई है और मीडिया के माध्यम से भी शेयर की गई है. पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में अस्थिर और बारिश वाला मौसम रहने की संभावना है, इसलिए सभी नागरिक और प्रवासी पूरी तरह सतर्क रहें और जरूरी सावधानियां बरतें.
यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मेट्रोलॉजी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक बारिश, गरज-चमक, तेज हवाएं और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. अधिकारियों का कहना है कि सभी इमरजेंसी टीमें पूरी तरह तैयार हैं, चाहे बात सड़क दुर्घटनाओं की हो या पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति की. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
19 दिसंबर तक रह सकता है अस्थिर मौसम
रविवार को यूएई के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. एक सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से देशभर में बारिश हो रही है और 19 दिसंबर तक मौसम अस्थिर रहने की संभावना जताई गई है. इस बीच येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किए गए हैं, जिनका मतलब है कि लोगों को शुक्रवार तक अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.
आपात स्थिति में किन नंबरों पर करें संपर्क
मौसम के दौरान किसी भी तरह की मदद के लिए दुबई पुलिस ने दो अहम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जानलेवा या गंभीर आपात स्थिति में 999 पर कॉल करने की सलाह दी गई है, जबकि गैर-आपात मामलों या जानकारी के लिए 901 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
खराब मौसम में ड्राइविंग को लेकर सख्त नियम
भारी बारिश, कम विजिबिलिटी और अचानक धूल भरी आंधी के कारण सड़कों पर हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इसे देखते हुए दुबई पुलिस और रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने वाहन चालकों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गीली सड़कों पर तेज रफ्तार बेहद खतरनाक हो सकती है, इसलिए तुरंत गति कम करने की हिदायत दी गई है. कोहरे के दौरान बिना लाइट जलाए गाड़ी चलाने पर 400 दिरहम का जुर्माना और चार ब्लैक पॉइंट्स लग सकते हैं.
लापरवाही पड़ी तो भारी जुर्माना
पुलिस ने यह भी साफ किया है कि ड्राइविंग के दौरान बारिश या मौसम की वीडियो बनाना या फोटो खींचना गंभीर उल्लंघन माना जाएगा. ऐसा करने पर 800 दिरहम का जुर्माना और चार ब्लैक पॉइंट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा वाहन चालकों को अपने टायर, ब्रेक, हेडलाइट और वाइपर सही हालत में रखने की भी सलाह दी गई है.













QuickLY