VIDEO: पारंपरिक थेय्यम उत्सव के दौरान कलाकार की ढाल लगने से युवक हुआ घायल, केरल के कासरगोड जिले की घटना, कार्यक्रम में मची अफरा तफरी
A young man was injured when a shield fell on him during a religious ceremony (Credit-@TheSouthfirst)

Kasargod News: केरल (Kerala) के कासरगोड (Kasargod) जिले के निलेश्वर इलाके में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान एक युवक के घायल होने की घटना सामने आई है. थेय्यम उत्सव (Theyyam Performance) के समय लकड़ी की ढाल (Wooden Shield) सिर पर लगने से युवक मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.यह हादसा निलेश्वर के रेलवे रोड ओवरब्रिज के पास स्थित पल्लिक्करा में विष्णुमूर्ति मंदिर (Vishnumoorthi Temple) के वार्षिक उत्सव के दौरान हुआ.

यहां पूमारुथन देव के (Poomaruthan Theyyam) ‘वेळ्लट्टम’ (Vellattam Ritual) अनुष्ठान का आयोजन किया गया था. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @TheSouthfirst नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kerala Temple Fire Accident: केरल मंदिर आग दुर्घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत

उत्सव के दौरान बेहोश हुआ युवक

कैसे घायल हुआ युवक?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थेय्यम वेशधारी कलाकार और रास्ते में खड़े एक व्यक्ति के बीच कुछ कहासुनी हो गई. इसी दौरान कलाकार के हाथ में मौजूद लकड़ी की ढाल अचानक युवक के सिर पर लग गई. जोरदार वार के कारण युवक संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया.

क्या है थेय्यम की परंपरा?

थेय्यम एक पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें कलाकार एक हाथ में तलवार (Sword) और दूसरे हाथ में लकड़ी की ढाल लेकर उग्र और तेज़ गतियों के साथ प्रस्तुति देता है. परंपरा के अनुसार, ‘वल्याकर’ नामक धार्मिक सहायक कलाकार के चारों ओर रहते हैं और कई बार प्रतीकात्मक रूप से ढाल के वार भी सहते हैं, जिससे अनुष्ठान की तीव्रता बढ़ती है.युवक के गिरते ही वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत अनुष्ठान रोक दिया और बचाव कार्य शुरू किया. घायल युवक को तुरंत पास के हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया. हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद डॉक्टरों ने बताया कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. इलाज के बाद उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. परिजनों के अनुसार, अब उसकी हालत स्थिर है.

सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थेय्यम अनुष्ठानों के दौरान सुरक्षा (Safety Measures) को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोग परंपरा के सम्मान के साथ-साथ दर्शकों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम की मांग कर रहे हैं.