Chitrakoot Shocker: चित्रकूट जिले में इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत, मां के सामने तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप (Watch Video)
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश: बड़े बड़े शहरों में बीमार होने पर लोगों को इलाज मिल जाता है. लेकिन ग्रामीण भागों में आज भी समय पर इलाज नहीं मिलता और कई जगहों पर झोलाछाप डॉक्टरों ने कारण मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के छीबो पियरिया गांव से सामने आया है.जहांपर के मासूम बच्चे को झोलाछाप डॉक्टर के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. परिजनों ने आरोप लगाया है की डॉक्टर के इंजेक्शन देने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ी और वह तड़पने लगा. जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय सतिन की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. सतिन के गले में एक छोटा फोड़ा निकला था, जिसे लेकर मां उसे गांव के ही एक डॉक्टर के पास लेकर गई. डॉक्टर ने इसे सामान्य मानते हुए एक इंजेक्शन लगा दिया और आश्वस्त किया कि दो दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएगा. लेकिन बच्चे की तबियत इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: झोलाछाप डॉक्टर के कारण हुई महिला की मौत, गलत इलाज करने का आरोप, परिजनों ने घर और हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, मुरादाबाद का वीडियो आया सामने

मासूम की मौत

इंजेक्शन के बाद बिगड़ी तबीयत

डॉक्टर की लापरवाही उस समय उजागर हुई जब इंजेक्शन लगते ही सतिन की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. कुछ ही घंटों में उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि घरवालों के देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया. गांव में मातम छा गया है. सतिन के पिता कल्लू रैदास मजदूरी के सिलसिले में दूसरे राज्य में हैं, और मां की आंखों के सामने उनका बेटा चल बसा.

पिता के लौटने का इंतजार

परिवार के लोग बच्चे के शव को बर्फ में रखकर अंतिम दर्शन के लिए पिता के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. गांव में ग़म और गुस्से का माहौल है.इस पूरे मामले में जिस झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप लगाए गए हैं, उसका अतीत भी बेहद संदिग्ध बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, वह पहले भी कई विवादों में घिर चुका है. एक पुराने मामले में उसके खिलाफ पशु के साथ आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप लगे थे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.