मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटलों में लापरवाही के कई मामले सामने आते है. लेकिन अब क्लिनिक और निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की ओर से भी मरीजों के साथ इलाज में भी लापरवाही की जा रही है. जिसके कारण उनकी मौतें हो रही है. राज्य में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना मुरादाबाद में सामने आई है.
डॉक्टर पर आरोप है की इस झोलाछाप डॉक्टर के कारण गलत इलाज करने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद महिला के परिजनो ने पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा किया और इसके बाद डॉक्टर के घर पर और क्लिनिक पर जमकर पथराव किया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की लोग इस डॉक्टर के घर के बाहर पहुंचकर पत्थर बरसा रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @News24Bharattv नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Shocker: हड्डी के डॉक्टर ने कर दिया प्रेग्नेंट महिला का ऑपरेशन, हुई मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत
गर्भवती थी मृतका 23 वर्षीय रजनी देवी
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मैं जमकर की तोड़ फोड़
अस्पताल मैं तोड़फोड़ का वीडियो भी आया सामने
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा मंदिर मोहल्ले की घटना.#MORADABAD@moradabadpolice pic.twitter.com/trtTWLy4YY
— News 24 Bharat || न्यूज़ 24 भारत (@News24Bharattv) January 13, 2025
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़ क्षेत्र के मानवी नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए ऑपरेशन के दौरान हुई गलती ने महिला रजनी की जान ले ली. बताया जा रहा है की 22 दिन पहले महिला ने सर्जरी के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया था. प्रसव के बाद हॉस्पिटल से महिला की छुट्टी कर दी गई थी.रविवार को उसकी मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम और संचालक के घर में तोड़फोड़ कर दी. भारी हंगामे के बाद झोलाछाप डॉक्टर का हॉस्पिटल सील कर दिया गया है, साथ ही डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
पति ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
सैनी की मढैया के रहनेवाले संजीव सैनी का आरोप है कि उनकी गर्भवती पत्नी रजनी का मानवी नर्सिंग होम में ऑपरेशन हुआ था. उसने बेटी को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद से ही उनकी पत्नी की हालत ठीक नहीं थी.मौत से एक दिन पहले भी उन्होंने पाकबड़ा के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया.महिला की मौत के बाद परिजनों ने मानवी नर्सिंग होम में पहुंचकर हंगामा किया.बताया जा रहा है की जब महिला को हॉस्पिटल से घर लाया गया तो उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गई, और इसके बाद जब परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने कहा की कहीं और ले जाओ. इसके बाद दूसरी जगह ले जाने पर महिला की मौत हो गई.