झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उस समय हंगामा हो गया जब एक वहां भर्ती गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है की हड्डी के डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला का ऑपरेशन किया. जिसके कारण महिला की मौत हो गई.
इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में काफी हंगामा कर दिया.सूचना मिलने के बाद नवाबाद, सदर बाजार थाना की पुलिस बल के साथ एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मृतक महिला के परिजनों की बात सुनी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.ये भी पढ़े:VIDEO: इंसानियत शर्मसार! लाश के पैरों को कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे दो शख्स, झांसी के मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो आया सामने
शहर के चर्चित हॉस्पिटल में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक़ शिवाजी नगर के पास शहर के मशहूर हड्डी के डॉक्टर संजय त्रिपाठी का हॉस्पिटल है. त्रिपाठी की पत्नी नंदिता त्रिपाठी गायनिक की डॉक्टर है. उन्नाव बालाजी रोड अयोध्या पूरी कॉलोनी के रहनेवाले मुकेश राजपूत अपनी गर्भवती पत्नी सोनम को लेकर यहां पहुंचे थे और उन्होंने पत्नी को यहां एडमिट करवाया था. इस दौरान ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. इस घटना से मुकेश और उसके परिजन हॉस्पिटल प्रशासन पर गुस्सा हो गए और उन्होंने डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया.
पति का आरोप ,'डॉक्टर की पत्नी ने नहीं हड्डी के डॉक्टर ने किया ऑपरेशन
मुकेश का आरोप है कि हड्डी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी नंदिता गायनिक है, लेकिन उन्होंने उनकी पत्नी का ऑपरेशन नहीं किया. बल्कि हड्डी स्पेशलिस्ट ने उनकी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, साथ ही डॉक्टर को बुलाने पर वह नहीं आ रहे ओर फाइल भी नहीं दे रहे. सूचना पर नवाबाद थाना ओर सदर बाजार थाना का पुलिस फोर्स सहित एसपी सिटी ओर सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए. करीब तीन से चार घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत किन कारणों से हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.