उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दो बैलिस्टिक मिसाइल फायर की है. एक सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया ने दूसरी बार मिसाइल फायर की है. उत्तर कोरिया ने मिसाइल दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा आयोजित परमाणु सलाहकार समूह (NCG) के उद्घाटन बैठक के एक दिन बाद फायर की है. उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर में दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, योनहाप समाचार एजेंसी ने सियोल की सेना के हवाले से खबर दी है. मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते शरणार्थी बच्चे.
बुधवार का प्रक्षेपण अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया में 40 वर्षों बाद पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती के बाद हुआ है. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा कि प्रक्षेपणों का प्योंगयांग के सुनान क्षेत्र से सुबह 3:30 बजे से 3:46 बजे (स्थानीय समय) के बीच पता चला, और उन्होंने समुद्र में गिरने से पहले लगभग 550 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भरी.
दक्षिण कोरियाई मीडिया की मीडिया के अनुसार इससे एक सप्ताह पहले प्योंगयांग ने ह्वासोंग-18 ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था. एक सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया ने दूसरी बार मिसाइल फायर की है. इसी सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी जासूसी विमान अभियानों के खिलाफ उत्तर कोरियों के आरोपों के कारण उत्पन्न तनाव के बीच प्योंगांग ने मिसाइल फायर की थी.
पिछले साल से अबतक दक्षिण कोरिया 12वां आईसीबीएम प्रक्षेपण कर चुका है. उत्तर कोरिया ने 12 जून को भी पूर्वी सागर की ओर एक अनिर्दिष्ट बैलेस्टिक मिसाइल दागी थी.
उत्तर कोरिया में गिरफ्तार हुआ अमेरिकी नागरिक
मंगलवार को उत्तर कोरिया ने अपनी सीमा में दाखिल होने पर एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. वाशिंगटन ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि अमेरिकी नागरि उत्तर कोरियाई हिरासत में है. उत्तर कोरियाई मीडिया ने सीमा पर हुई घटना को लेकर तत्काल कोई खबर नहीं दी है.