India U19 Beat England U19 4th Youth ODI Match Scorecard: चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 19 रनों से दी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें IND U-19 बनाम ENG U-19 का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड u19 बनाम भारत u19(Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team, 4th Youth ODI Match Scorecard Update: इंग्लैंड U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का चौथा मुकाबला आज यानी 5 जुलाई को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वॉर्सेस्टर( Worcester) के न्यू रोड ग्राउंड (New Road Ground) में खेला गया. चौथे रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 19 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत की अंडर-19 टीम को नॉर्थैम्पटन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया था. इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान थॉमस रेव (Thomas Rew) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) कर रहे हैं. यह भी पढ़े: ENG U19 vs IND U19 4th Youth ODI Match 1st Inning Scorecard: चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने रखा 364 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इंग्लैंड अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रेव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 14 रन के स्कोर पर टीम को कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 233 रन तक लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 363 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 143 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 13 चौके और 10 छक्के लगाए. वैभव सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा ने 129 रन बनाए.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को जेम्स मिंटो ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जैक होम ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जैक होम के अलावा सेबेस्टियन मॉर्गन ने दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 364 रन बनाने हैं. टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 104 रन बोर्ड पर जड़ दिए. इंग्लैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 308 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से रॉकी फ्लिंटॉफ ने सबसे ज्यादा 107 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान रॉकी फ्लिंटॉफ ने 91 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए. रॉकी फ्लिंटॉफ के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिन्स ने 67 रन बटोरे.

वहीं, टीम इंडिया को नमन पुष्पक ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से नमन पुष्पक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. नमन पुष्पक के अलावा आरएस अंबरीश ने दो विकेट चटकाए. सीरीज पांचवां और आखिरी मुकाबला सोमवार यानी 7 जुलाई को वॉर्सेस्टर के न्यू रोड में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 363/9, 50 ओवर (आयुष म्हात्रे 5 रन, वैभव सूर्यवंशी 143 रन, विहान मल्होत्रा ​​129 रन, राहुल कुमार 0 रन, हरवंश पंगालिया 0 रन, अभिज्ञान कुंडू 23 रन, कनिष्क चौहान 2 रन, आरएस अंबरीश 9 रन, दीपेश देवेंद्रन रन, युधाजीत गुहा नाबाद 15 रन और नमन पुष्पक नाबाद 2 रन.)

इंग्लैंड की गेंदबाजी: (सेबेस्टियन मॉर्गन 2 विकेट, जेम्स मिंटो 1 विकेट, जैक होम 4 विकेट, बेन मेयस 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 308/10, 45.3 ओवर (बेन डॉकिंस 67 रन, जोसेफ मूरेस 52 रन, बेन मेयस 0 रन, रॉकी फ्लिंटॉफ रन, थॉमस रीव 19 रन, जेम्स इसबेल 2 रन, राल्फी अल्बर्ट 3 रन, सेबेस्टियन मॉर्गन रन, जैक होम रन, जेम्स मिंटो रन और तज़ीम चौधरी अली रन.)

टीम इंडिया की गेंदबाजी: (दीपेश देवेन्द्रन 1 विकेट, नमन पुष्पक 2 विकेट, कनिष्क चौहान 1 विकेट और आरएस अंबरीश 2 विकेट).