
Ahmedabad Crime News: गुजरात के अहमदाबाद का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वांछित अपराधी पुलिस की छापेमारी के दौरान बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूदने की धमकी देता नजर आ रहा है. यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब तीन घंटे तक चला, जिसे अपराधी ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम संजय सिंह तोमर उर्फ ''शूटर'' है, जो कई मामलों में वांछित है. उस पर मारपीट, दंगा कराने और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को 7 जून को अभिषेक के फ्लैट में होने की सूचना मिली थी. जब टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और सीधे किचन की बालकनी से बाहर आकर साइड में खड़ा हो गया.
ये भी पढें: Air India Plane Crash: एयर इंडिया क्रैश की शुरुआती रिपोर्ट जल्द, अहमदाबाद हादसे का सच आएगा सामने
पुलिस रेड के दौरान अपराधी का हाई-वोल्टेज ड्रामा
#Watch | "Mai Mar Hi Jata Hu": Criminal Threatens To Jump Off 5th Floor During Raidhttps://t.co/WTw64RJKLh pic.twitter.com/uKKKg9vdTC
— NDTV (@ndtv) July 4, 2025
'मुझे पता है कि मेरे साथ क्या होने वाला है'
छापे के दौरान अभिषेक ने न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी, बल्कि पूरी घटना का सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस टीम उसे समझाने की पूरी कोशिश कर रही है. एक पुलिस अधिकारी कहता है, "कुछ नहीं होगा, हम तुम्हें समझा रहे हैं."
इस पर अभिषेक जवाब देता है, "मुझे पता है कि मेरे साथ क्या होने वाला है." वह आगे कहता है, "एक अधिकारी ने मुझे धमकी दी है कि वह मेरे नाखून उखाड़ देगा. मैं मरने जा रहा हूं."
3 घंटे बाद पकड़ा गया शातिर आरोपी
करीब तीन घंटे तक चली यह तनावपूर्ण स्थिति तब खत्म हुई, जब पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए "उचित बल" का प्रयोग किया और उसे हिरासत में ले लिया.
पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें आरोपी बालकनी की रेलिंग पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है और पुलिस उसे नीचे उतरने के लिए कह रही है.
कानूनी शिकंजे से बचने का कोशिश
इस घटना से पता चलता है कि अपराधी अब कानून के शिकंजे से बचने के लिए ड्रामा और सोशल मीडिया का सहारा लेने लगे हैं. लेकिन अहमदाबाद पुलिस की सूझबूझ और संयम ने एक बड़ी घटना को टाल दिया.