
Air India Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 275 लोगों की जान चली गई. अब, इस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट आने वाली है, जिससे लोगों को पता चल सकेगा कि आखिर उस दिन क्या हुआ था. Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह की शुरुआत में चार से पांच पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर सकता है.
Air India Plane Crash: UK के पीड़ित परिवार कर सकते हैं Boeing और एयर इंडिया पर केस.
इसमें बताया जाएगा कि हादसे से ठीक पहले के पायलट के निर्णय, कॉकपिट की बातचीत, विमान के सिस्टम की स्थिति, मौसम की भूमिका और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कैसे हुआ था. इस रिपोर्ट में किसी पर सीधा दोष नहीं डाला जाएगा, लेकिन पहली बार यह साफ होगा कि फ्लाइट में आखिर आखिरी कुछ मिनटों में क्या हुआ था.
ब्लैक बॉक्स से मिले अहम सुराग
अब तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय दो बार अपडेट दे चुका है 19 जून और 26 जून को. इसमें बताया गया कि दोनों ब्लैक बॉक्स मिल चुके हैं और एक की मेमोरी से डेटा सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया गया है. यह डेटा फ्लाइट के अंत समय की तस्वीर को समझने में बड़ी भूमिका निभाएगा.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने कहा है कि क्रैश हुआ विमान VT-ANB पूरी तरह फिट था. इसका बड़ा मेंटेनेंस 2022 में हुआ था और अगला मेंटेनेंस दिसंबर 2025 में होना था. दोनों इंजन की भी 2025 की शुरुआत में जांच हो चुकी थी. कैप्टन सबरवाल के पास 10,000 घंटे से ज्यादा का उड़ान अनुभव था. इसके बावजूद कंपनी ने अपने कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कम कर दिया है ताकि नेटवर्क को स्थिर किया जा सके और यात्रियों को परेशानी न हो.
DGCA ने दिए सुरक्षा जांच के आदेश
इस हादसे के बाद DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने सभी ड्रीमलाइनर विमानों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए हैं. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अन्य विमानों में कोई तकनीकी गड़बड़ी न हो और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि बनी रहे.