VIDEO: दो दर्जन से ज्यादा बच्चियां लापता, 27 की दर्दनाक मौत; अमेरिका के Texas में बाढ़ आने से मची भारी तबाही
Photo- AFP

Texas Flood 2025: अमेरिका के टेक्सास राज्य में आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस भीषण प्राकृतिक आपदा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं. केंद्रीय टेक्सास के केर काउंटी में ग्वाडालूप नदी के पास यह हादसा हुआ, जहां शुक्रवार सुबह तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर 29 फीट तक तेजी से बढ़ गया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, Camp Mystic नामक एक समर कैंप से 23 से 25 लड़कियां लापता हैं. ये सभी बच्चियां वहां गर्मियों की छुट्टियां मनाने आई थीं.

करीब 800 लोगों को इलाके से सुरक्षित निकाला गया है, क्योंकि बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतर रहा है. लेकिन फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हैं.

ये भी पढें: USA Independence Day History: अमेरिका की स्वतंत्रता का इतिहास, 4 जुलाई सिर्फ एक दिन नहीं, एक लंबे संघर्ष की कहानी है

 टेक्सास में बाढ़ से भारी तबाही

27 लोगों की मौत, कई लापता

हादसे के वक्त छुट्टी मनाने आए थे लोग

राज्य के उप-राज्यपाल डैन पैट्रिक ने बताया कि लगभग 500 बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में लगे हैं. उल्लेखनीय है कि यह पूरा क्षेत्र इंडिपेंडेंस डे (4 जुलाई) के मौके पर छुट्टियां मनाने वालों से भरा हुआ था. लोग नदी के किनारे टेंट, ट्रेलर और किराए के घरों में ठहरे हुए थे. डैन पैट्रिक ने बताया, "हमें नहीं पता कितने लोग किनारे टेंट में थे, छोटे ट्रेलरों में या किराए के मकानों में, क्योंकि यहां 4 जुलाई की छुट्टी मनाने बहुत लोग आए थे."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर दुख जताया है और कहा है कि "हमारी फेडरल एजेंसियां राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटी हैं. मेलानिया और मैं इस भयानक हादसे से प्रभावित सभी परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बाढ़ की यह त्रासदी 1987 की एक और भयावह घटना की याद दिलाती है, जब ग्वाडालूप नदी में आई बाढ़ में 10 किशोर चर्च कैंप छोड़ते वक्त डूब गए थे.

फिलहाल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी ताकत झोंक रहा है. लेकिन इस हादसे ने दिखा दिया कि प्राकृतिक आपदाओं की मार किस कदर अप्रत्याशित हो सकती है और हर स्तर पर तैयारी जरूरी है.