
आज का मौसम, 06 जुलाई 2025: देश के कई हिस्सों में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है. इसका असर आज, 6 जुलाई 2025 को भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में आज (6 जुलाई) मौसम बिगड़ सकता है. कई जगहों पर बिजली कड़कने, तेज हवाएं चलने और अचानक बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में आज 21 सेमी या उससे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है.
मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में आज और कल (6-7 जुलाई) को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढें: रोजमर्रा की जरूरत के सामान पर मौसम का असर, जून तिमाही में राजस्व वृद्धि दर घटने का अनुमान
मध्य और पूर्व भारत में कहां-कहां बारिश होगी?
मध्य प्रदेश में 11 जुलाई तक लगातार बारिश का सिलसिला चलेगा. छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी 8 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत का हाल
उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. 6 जुलाई को हिमाचल, 7-8 जुलाई को पंजाब और हरियाणा और 9-11 जुलाई के बीच राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पश्चिम भारत पर भी नजर रखें
कोकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले 7 दिन तक बारिश का जोर बना रहेगा. मराठवाड़ा में 6 और 7 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना है.
दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में क्या रहेगा हाल?
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मेघालय में 6 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और रायलसीमा में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग की चेतावनी
देश के कई हिस्सों में अगले 5 से 7 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा. खासतौर पर पहाड़ी और तटीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.