ट्रंप ने अमेरिका में शुरू की 'लाडला बच्चा योजना'? हर नवजात को मिलेगा 1,000 डॉलर का निवेश फंड, जानें इस स्कीम के बारे में सबकुछ
Donald Trump | X

One Big Beautiful Bill: क्या अमेरिका भी अब भारत की तर्ज पर "लाडला बच्चा योजना" लेकर आ गया है? सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है, और इसकी शुरुआत भारत के Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने की है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नई स्कीम लेकर आए हैं, जिसे वो "One Big Beautiful Bill" कह रहे हैं. इसका एक खास हिस्सा है, हर नवजात बच्चे के लिए \$1,000 का स्टॉक मार्केट फंड देना. इस योजना के तहत, 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2028 के बीच अमेरिका में पैदा होने वाले हर बच्चे के नाम से एक इंवेस्टमेंट अकाउंट खुलेगा.

इस अकाउंट में सरकार की ओर से \$1,000 (लगभग 83,000 रुपये) डाले जाएंगे. इतना ही नहीं, माता-पिता या कोई अन्य व्यक्ति हर साल इसमें \$5,000 तक का योगदान कर सकता है.

ये भी पढें: Trump’s ‘Big, Beautiful Bill Explained’: ट्रंप के ‘बिग, ब्यूटीफुल बिल’ में क्या है खास? अमीरों को फायदा या गरीबों को झटका?

अमेरिका की लाड़ला बच्चा योजना

पैसों का इस्तेमाल कब कर सकेंगे?

ये पैसे S\&P 500 जैसे शेयर बाजार इंडेक्स फंड में लगाए जाएंगे, जिससे यह राशि समय के साथ बढ़ती रहे. सबसे खास बात – इस निवेश पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अब सवाल उठता है – बच्चे इन पैसों का इस्तेमाल कब कर सकेंगे? इसका जवाब भी ट्रंप की योजना में दिया गया है. बताया गया है कि 18 साल की उम्र से बच्चे इसका आंशिक इस्तेमाल कर सकते हैं.  जैसे पढ़ाई, बिजनेस शुरू करने या घर खरीदने के लिए. 30 साल की उम्र तक उन्हें पूरे पैसे निकालने की छूट मिल जाएगी.

यह स्कीम अभी कानून नहीं बनी है, लेकिन अमेरिकी संसद (House) से पास हो चुकी है. अब यह सीनेट की समीक्षा में है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू होगी.

 एलॉन मस्क ने बिल का किया विरोध

हालांकि, इस पर अमेरिका की राजनीति भी दो हिस्सों में बंट गई है. कुछ लोग इसे "फ्यूचर इन्वेस्टमेंट स्कीम" बता रहे हैं, तो वहीं ट्रंप के पुराने सहयोगी एलॉन मस्क ने इसका विरोध किया है. मस्क ने यहां तक कह दिया कि अगर यह योजना कानून बनी, तो वह नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.

इस सबके बीच विजय शेखर शर्मा का ट्वीट सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने इसे मजाकिया अंदाज में "अमेरिका की लाडला बच्चा योजना" कहा. उनका इशारा भारत में बच्चों के नाम पर चल रही कल्याणकारी योजनाओं की तरफ था.