
दावा:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने 'माई-बहिन मान योजना' के तहत राहुल गांधी की तस्वीर वाले सैनेटरी पैड बांटे हैं. इन वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पैड के अंदरूनी हिस्से पर भी राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई है.
जांच क्या कहती है?
योजना असली है: 4 जुलाई 2025 को कांग्रेस ने बिहार में ‘माई-बहिन मान योजना’ की शुरुआत की, जिसके तहत 5 लाख महिलाओं को फ्री सैनिटरी पैड देने का लक्ष्य है. इस योजना के प्रचार में राहुल गांधी की तस्वीर और कांग्रेस का लोगो इस्तेमाल किया गया, जो कांग्रेस के पोस्टर, पैकेजिंग या पैंफ्लेट पर देखे जा सकते हैं.
ये भी पढें: Fact Check: ‘ब्राह्मणों ने इटावा के बाद अब झारखंड में ‘यादव’ को पीटा’? जानिए वायरल VIDEO का असली सच
क्या सच में कांग्रेस ने सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर छापी है?
यह मजाक है या फिर प्रचार…क्या देख रहा हूँ मैं…😎
अगर प्रचार है तो "अब तो हद ही हो रही है" अब
और अगर यह फेक है तो जिसने भी किया है उसे ऐसा वाहियाद मजाक नही करना चाहिए। pic.twitter.com/VkafTqztVW
— Pankaj Tiwari । पंकज तिवारी (@pankaj_cktd) July 5, 2025
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप
BJP और उसके घटिया भक्त एक फेक वीडियो चला रहे हैं जिसमें राहुल गांधी जी की फोटो एक सेनेटरी पैड पर लगी हुई है
यह पूरी तरह से फेक है - इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है
लेकिन BJP वाले इतने गिरे हुए और ग़लीज़ हैं कि महिलाओं के periods सुरक्षित करने के लिए दी जा रही मदद… pic.twitter.com/523aetuMo0
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 5, 2025
BJP फेक न्यूज़ की फैक्ट्री: कांग्रेस
BJP फेक न्यूज़ फैक्ट्री का काला सच । 👇 pic.twitter.com/hu78QCvFZj
— Bihar Congress (@INCBihar) July 5, 2025
पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर?
वायरल वीडियो में यह दावा किया गया कि पैड के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने स्पष्ट खंडन जारी किया है. कांग्रेस प्रवक्ता, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है. राहुल गांधी की तस्वीर पैड पर नहीं छपी है. BJP के लोग जानबूझकर झूठ फैलाकर योजना को बदनाम कर रहे हैं.”
बिहार कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से वीडियो को फेक बताया और असली पैड के एक वीडियो को साझा किया, जिसमें किसी भी हिस्से पर राहुल गांधी की तस्वीर नहीं दिखती.
बीजेपी का हमला
बीजेपी ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह “महिलाओं का अपमान” है और कांग्रेस महिला सम्मान के मुद्दे पर राजनीति कर रही है.
कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस का कहना है कि यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सशक्तिकरण के लिए है. पार्टी ने यह भी कहा कि आज भी बिहार में 80% किशोरियों को सैनिटरी पैड नहीं मिल पाते हैं, और यह योजना इस गंभीर समस्या को हल करने की एक कोशिश है.
निष्कर्ष: दावा भ्रामक है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा आधारहीन और फर्जी है. राहुल गांधी की तस्वीर प्रचार सामग्री या पैकेज के बाहरी हिस्से पर हो सकती है, लेकिन पैड पर तस्वीर छपने का कोई सबूत नहीं मिला. कांग्रेस ने इसका आधिकारिक खंडन किया है और कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.