US: 'नहीं चाहता था कि PM मोदी और अन्य नेता गड्ढे देखें': ट्रंप ने न्याय विभाग के भाषण में किया चौंकाने वाला खुलासा, सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा (Watch Video)
Donald Trump | X

Trump Cites PM Modi’s Visit in DOJ Speech: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को न्याय विभाग (DOJ) में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे बवाल मच गया है. ट्रंप ने कहा, ''जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े नेता वाशिंगटन आए थे, तो मैंने प्रशासन को आदेश दिया कि राजधानी की सफाई कर दी जाए. ताकि विदेशी मेहमानों को गंदगी, तंबू और भित्तिचित्र न दिखें. हमने रास्ते तक बदलवा दिए ताकि उन्हें टूटी सड़कों भी न नजर आए.

ट्रंप ने आगे कहा कि वॉशिंगटन डीसी को अपराध-मुक्त बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है. उनकी सरकार अपराध, लूटपाट और गोलीबारी जैसी घटनाओं को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है.

ये भी पढें: USA Travel Ban: अमेरिका में पाकिस्तानियों की एंट्री होगी बैन! ट्रंप के लिस्ट में अफगानिस्तान और भूटान समेत 41 देशों के नाम

ट्रंप ने न्याय विभाग के भाषण में किया चौंकाने वाला खुलासा

जो बाइडेन पर कसा तंज

ट्रंप ने अपने भाषण में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने न्याय विभाग (DOJ) को "अन्याय विभाग" बना दिया था, लेकिन अब वे इसे ठीक करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ''हम अपनी राजधानी को दुनिया की सबसे साफ और सुरक्षित जगह बनाएंगे. जब लोग यहां आएंगे तो उन्हें अपराध, लूटपाट या किसी भी तरह का खतरा महसूस नहीं होगा!

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी मीडिया और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग इसे उनकी ‘लॉ एंड ऑर्डर’ नीति से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है.