
Trump Cites PM Modi’s Visit in DOJ Speech: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को न्याय विभाग (DOJ) में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे बवाल मच गया है. ट्रंप ने कहा, ''जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े नेता वाशिंगटन आए थे, तो मैंने प्रशासन को आदेश दिया कि राजधानी की सफाई कर दी जाए. ताकि विदेशी मेहमानों को गंदगी, तंबू और भित्तिचित्र न दिखें. हमने रास्ते तक बदलवा दिए ताकि उन्हें टूटी सड़कों भी न नजर आए.
ट्रंप ने आगे कहा कि वॉशिंगटन डीसी को अपराध-मुक्त बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है. उनकी सरकार अपराध, लूटपाट और गोलीबारी जैसी घटनाओं को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है.
ट्रंप ने न्याय विभाग के भाषण में किया चौंकाने वाला खुलासा
#BREAKING: US President Donald Trump says he ordered Washington D.C. to be cleaned to prevent Prime Minister @narendramodi and President @EmmanuelMacron from seeing tents, graffiti, broken barriers and potholes during their visit to the United States. pic.twitter.com/sDWReNi1VF
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 15, 2025
जो बाइडेन पर कसा तंज
ट्रंप ने अपने भाषण में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने न्याय विभाग (DOJ) को "अन्याय विभाग" बना दिया था, लेकिन अब वे इसे ठीक करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ''हम अपनी राजधानी को दुनिया की सबसे साफ और सुरक्षित जगह बनाएंगे. जब लोग यहां आएंगे तो उन्हें अपराध, लूटपाट या किसी भी तरह का खतरा महसूस नहीं होगा!
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी मीडिया और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग इसे उनकी ‘लॉ एंड ऑर्डर’ नीति से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है.