मुंबई: हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का कार्यक्रम समाप्त हुआ. भारत (India) की तरफ से ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 18 ही खिलाड़ी मौजूद थे. अमेरिका ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल 113 पदक जीते जिसमें (39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य) है.अमेरिका के बाद चीन और जापान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. टीम इंडिया ने कुल 7 पदक अपने नाम किए. एक स्वर्ण, दो रजत और 4 कांस्य पदक के साथ ओलंपिक खेलों की पदक सूची में 48 वें स्थान पर है. Tokyo Olympics 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने जो पदक जीते हैं, उससे देश गौरवान्वित हुआ है
बता दें कि यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कुआलालंपुर में हुए 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट इवेंट था. 1998 संस्करण, एशिया में आयोजित होने वाले पहले राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट के इस 50 ओवर के फॉर्मेट में सिर्फ पुरुष टीम को शामिल किया गया था. इस टूर्नामेंट में कुल 28 मैच खेले गए थे.
The only time cricket (50-over) was played at the Commonwealth Games was in Kuala Lumpur in 1998. 16 teams participated, including the Caribbean islands as separate nations.
Medal winners:
Gold: South Africa
Silver: Australia
Bronze: New Zealand#CricketinOlympics 2028
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 10, 2021
16 टीमों को चार के समूहों में बांटा गया था. हर टीम अपने समूह की अन्य तीन टीमों से भिड़ी थी, एक मैच जीतने पर टीम को दो प्वाइंट दिए गए थे और हर समूह की शीर्ष टीमें सेमी-फाइनल में जगह बनाई.
कुआलालम्पुर में खेले गए इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा गोल्ड मैडल जीता था. ऑस्ट्रेलिया को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के रोमांच से उबरते हुए श्रीलंका को 51 रनों से हरा दिया और कांस्य पदक जीतने में सफल रही. इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों में कभी भी क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि उसकी कोशिश है कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपिक में क्रिकेट को जगह मिले. इसके लिए आईसीसी ने एक वर्किंग ग्रुप भी बनाया है.